Monday, February 10, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy S25 में लुभाएगा जेमिनी AI अपडेट! OneUI 7 OS में...

Samsung Galaxy S25 में लुभाएगा जेमिनी AI अपडेट! OneUI 7 OS में मिल सकते हैं कई सारे हाईटेक फीचर्स, जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25: आखिरकार सैमसंग का मचअवेटिड इवेंट ढेर सारे सरप्राइज के साथ तैयार है। अगले कुछ घंटों मेंं सैमसंग अपनी नई Samsung Galaxy स्मार्टफोन सीरीज को दुनिया के सामने रख सकती है। अपकमिंग फोन सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी एस25 मॉडल कंपनी का बेस मॉडल हो सकता है। मगर फिर भी सैमसंग गैलेक्सी के इस अपकमिंग मॉडल में जेमिनी AI अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। Samsung S25 Ultra Price पर काफी खोज हो रही है। सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत कई रिपोर्ट्स में सामने आ रही है।

Samsung Galaxy S25 में OneUI 7 OS मचा सकता है तहलका

मशहूर टेक कंपनी सैमसंग के बड़े इवेंट से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस25 को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है कि इसमें एंड्रॉयड 15 आधारित OneUI 7 OS दिया जा सकता है। इस ओएस में कई सारे हाईटेक फीचर्स आने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy के इस फोन में कस्टम लॉक स्क्रीन बार, नए डिजाइन के कैमरा कंट्रोल, बेहतर प्राइवेसी और नए सेफ्टी अपडेट आ सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी के अपकमिंग फोन में कुछ खास खूबियां भी दी जा सकती हैं। Samsung S25 Ultra Price 1 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत सीधे फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगरी के तहत होगी।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.2 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Elite
बैटरी4000 mAh
रियर कैमरा50 MP + 12 MP + 10 MP
सेल्फी कैमरा12 MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 में मिल सकते हैं कई जेमिनी AI अपडेट्स

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 वेरिएंट में जेमिनी AI अपडेट दे सकता है। Samsung Galaxy के इस मॉडल में मल्टी-मॉडल स्कैच से फोटो तैयार, टेक्स्ट, वॉयस कमांड, नई राइटिंग टूल्स और अपडेट्स के साथ कीबोर्ड सिस्टम दिया जा सकता है। इन फीचर्स के जरिए सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स को काफी फायदा होने की संभावना है। Samsung S25 Ultra Price इसके लॉन्च के साथ सामने आ सकता है। सैमसंग एस25 अल्ट्रा की कीमत के साथ शुरुआत में कुछ ऑफर भी दिया जा सकता है। 22 जनवरी रात 11:30 बजे सैमसंग के मेगा इवेंट की शुरुआत होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories