Tuesday, November 12, 2024
Homeख़ास खबरेंOppo F27 Pro Plus या Redmi Note 13 Pro Plus, जानें प्रोसेसर...

Oppo F27 Pro Plus या Redmi Note 13 Pro Plus, जानें प्रोसेसर व कैमरे जैसे फीचर में कौन सा स्मार्टफोन है दमदार?

Date:

Related stories

Flipkart Big Bachat Days सेल से 5000 की महाछूट पर खरीदें कैमरे का किंग OPPO F25 Pro 5G फोन

Flipkart Big Bachat Days: ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट...

Oppo F27 Pro Plus vs Redmi Note 13 Pro Plus: तकनीक के इस बढ़ते दौर में आए दिन स्मार्टफोन की दुनिया में नए-नए स्मार्टफोन देखने को मिल जाते हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फोन के प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी क्षमता व अन्य फीचर में आए दिन बदलाव कर उसे और एडवांस बनाती हैं। इसी क्रम में Oppo व Redmi की ओर से भी क्रमश: Oppo F27 Pro Plus और Redmi Note 13 Pro Plus जैसे स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जो कि प्रोसेसर व कैमरे जैसे फीचर में दमदार हैं। ऐसे में आइए हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से बेस्ट फीचर वाले स्मार्टफोन का चयन कर सकें।

Oppo F27 Pro Plus और Redmi Note 13 Pro Plus के बीच मुकाबला

Oppo F27 Pro Plus स्मार्टफोन और Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन के बीच कैमरा, प्रोसेर व बैटरी क्षमता को लेकर मुकाबला देखने को मिलता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स में नाम मात्र अंतर देखने को मिले हैं। ऐसे में आइए हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं जिससे कि दोनों स्मार्टफोन के बीच अंतर व समानता को आसानी से समझा जा सके।

Oppo F27 Pro Plus के फीचर्स

Oppo कंपनी की ओर से टेक मार्केट में उतारे गए Oppo F27 Pro Plus स्मार्टफोन को खूब ख्याति मिली है। इसके कैमरा से लेकर प्रोसेसर व अन्य फीचर दमदार बताए जा रहे हैं। ऐसे में हम आपको Oppo F27 Pro Plus के फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

फीचर्सOppo F27 Pro Plus
बैटरी क्षमता5000 mAh
कैमरा (रियर)64MP + 2MP
कैमरा (फ्रंट)8MP
प्रोसेसरDimensity 7050
RAM / स्टोरेज8 GB RAM / 128 GB

Oppo F27 Pro Plus (8GB/128GB) की कीमत फ्लिपकार्ट पर अभी 27999 रुपये है। ध्यान रहे कि समय के साथ इस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर कीमत में बदलाव संभव है।

Redmi Note 13 Pro Plus के फीचर्स

Redmi के धाकड़ मॉडल Note 13 Pro Plus के फीचर व अन्य स्पेसिफिकेशन को लेकर टेक मार्केट में खूब सुर्खियां बनती हैं। ऐसे में आइए हम आपको Redmi के इस मॉडल के बारे में विस्तार से बताते हैं।

फीचरRedmi Note 13 Pro Plus
बैटरी क्षमता5000 mAh
प्रोसेसर Dimensity 7200 Ultra 5G
कैमरा (फ्रंट)16MP
कैमरा (रियर)200MP (OIS) + 8MP + 2MP
RAM/स्टोरेज8 GB RAM | 256 GB ROM

Oppo F27 Pro Plus स्मार्टफोन और Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन के बीच अंतर देखने के बाद ये स्पष्ट होता है कि कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक के मामले में Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन दमदार है। हालाकि इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर Oppo F27 Pro Plus के मुकाबले थोड़े ज्यादा होकर 30999 रुपये है। ऐसे में आप अपनी सहूलियत व सुविधा के हिसाब से दोनों स्मार्टफोन में से किसी का भी चयन कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories