सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकOppo F31 5G में Snapdragon की ताकतवर चिपसेट के साथ मिल सकता...

Oppo F31 5G में Snapdragon की ताकतवर चिपसेट के साथ मिल सकता है धाकड़ AnTuTu Score, एक दिन से ज्यादा चलेगी बड़ी बैटरी; जानें लीक्स

Date:

Related stories

Oppo F31 5G: डिजाइन और कैमरे के साथ अब ओप्पो ने बैटरी पावर पर भी फोकस करना शुरू कर दिया है। जी हां, फोन कंपनी ओप्पो अपने आगामी स्मार्टफोन ओप्पो एफ31 5जी में बड़ी बैटरी को जोड़ सकती है। इतना ही नहीं, ओप्पो के अपकमिंग मोबाइल में यूनिक लुक के साथ एक बार फिर हाईफाई खूबियां देखने को मिल सकती हैं। ओप्पो ने अपने नए फोन की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। ऐसे में फोन को लेकर लेटेस्ट लीक सामने आई है।

Oppo F31 5G Launch Date in India

फोन निर्माता ने बताया है कि ओप्पो एफ31 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 15 सितंबर 2025 रखी गई है। फोन को दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च किया जाएगा।

Oppo F31 5G Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो एफ31 5जी का इंडिया में दाम 20000 रुपये रहने की संभावना है।

ओप्पो एफ31 5जी में धूम मचा सकता है तगड़ा AnTuTu Score

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी Oppo F31 5G फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकती है। फोन को नए सॉफ्टवेयर ओएस के साथ लाने की चर्चा जोरो पर है। साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें जोरदार AnTuTu Score मिल सकता है। फोन का AnTuTu Score 890000 अंक रहने की संभावना जताई जा रही है। इसमें दमदार Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में भी तगड़ी परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है।

स्पेक्सओप्पो एफ31 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो एफ31 5जी की बैटरी आते ही करेगी राज

कई अन्य लीक्स के मुताबिक, Oppo F31 5G स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की आशंका है, जोकि काफी कम टाइम में बैटरी को फुल कर देगा। वहीं, लीक्स की मानें, तो इसकी बैटरी एफिशियंसी काफी बढ़िया रह सकती है। सिंगल चार्ज करने के बाद नॉर्मल यूज पर आसानी से 1 से अधिक दिन तक बैटरी चल सकती है। फोन को IP69,IP68 और IP66 की रेटिंग से लैस किया जा सकता है। फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले आने की उम्मीद है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories