Oppo F31 Pro+ 5G: ओप्पो ने रेनो सीरीज के स्मार्टफोन के बाद एक बार फिर लोगों को लुभाने का पूरा प्रयास किया है। फोन मेकर ने हाल ही में अपनी नई फोन सीरीज लॉन्च की है। ऐसे में ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन काफी प्रीमियम डिजाइन और दमदार खूबियों के साथ उतारा गया है। अगर आप किसी बढ़िया फोन की तलाश कर रहे हैं, तो ओप्पो का नया नवेला फोन आपको काफी पसंद आ सकता है। इस फोन में लुक से लेकर प्रोसेसर तक काफी जानदार रखा गया है।
ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी का दाम
फोन कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी का प्राइस 37999 रुपये रखा गया है। मगर इस पर 13 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में लेटेस्ट स्मार्टफोन को 32999 रुपये के साथ प्री-बुक किया जा सकता है। इसके साथ 10 फीसदी की इंस्टेंट बैंक छूट भी मिल सकती है।

Oppo F31 Pro+ 5G को खास बनाता है यह स्पेशल फीचर
कंपनी के मुताबिक, ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी शामिल की गई है। ऐसे में दावा किया गया है कि फोन के नॉर्मल इस्तेमाल पर यह आसानी से 1 दिन से ज्यादा चल सकती है। इसके साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर भी दिया गया है। वहीं, इस दमदार फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट को रखा गया है। ऐसे में फोन काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस प्रदान कर सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें खास फीचर को शामिल किया है। इसमें नेटवर्क बूस्ट चिप एस1 को जोड़ा गया है। इस स्पेशल सुविधा से यूजर्स को फोन में नेटवर्क की समस्या देखने को नहीं मिलेगी।
स्पेक्स | ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी |
प्रोसेसर | Snapdragon 7 Gen 3 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.79 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 7000mAh |
चार्जर | 80W |
रियर कैमरा | 50MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी में मिलता है जानदार कूलिंग सिस्टम
इसके अतिरिक्त ओप्पो एफ31 प्रो प्लस 5जी मोबाइल में धाकड़ कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस वजह से यह जल्दी गर्म नहीं होता है। अगर आप लंबे टाइम तक फोन में गेम खेलते हैं या फिर एकसाथ कई ऐप्स का यूज करते हैं, तो इसका तगड़ा कूलिंग सिस्टम फोन को गर्म होने से रोक सकता है। इससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान मिलता है। मोबाइल में 6.79 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट को जोड़ा गया है। ऐसे में यूजर्स को आलीशान व्यूइंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।