Home टेक क्या Oppo Find N5 होगा सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन? हाईटेक फीचर्स के...

क्या Oppo Find N5 होगा सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन? हाईटेक फीचर्स के साथ लोगों को बना सकता है दीवाना

Oppo Find N5: ओप्पो एक बार फिर से मार्केट हिलाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अब तक के सबसे पतले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लाने में जुट गया है।

0
Oppo Find N5
Photo Credit: Google

Oppo Find N5: ओप्पो रेनो 13 सीरीज के बाद फोन मेकर ओप्पो एक बार फिर से नए स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में जुट गया है। ओप्पो फाइंड एन5 को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके साथ Oppo Find N5 Pro मॉडल को भी लाया जा सकता है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो का अपकमिंग स्मार्टफोन अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। ओप्पो फाइंड एन5 प्रो में काफी सारे हाईटेक फीचर्स दिए जा सकते हैं। ओप्पो फाइंड एन5 की लीक्स में कई हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है।

Oppo Find N5 में मिल सकती है 10mm से कम की थिकनेस

अगर आप ओप्पो स्मार्टफोन के फैन रहे हैं तो आपको ओप्पो फाइंड एन5 की लेटेस्ट लीक काफी पसंद आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo Find N5 Pro को पतला बनाने के लिए इसके कैमरा सेटअप की थिकनेस को कम किया जाएगा। ओप्पो फाइंड एन5 प्रो को फोल्ड न करने पर 4mm की थिकनेस के साथ लाया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, इस फोन की कुल थिकनेस 10mm से कम रखी जा सकती है। ओप्पो फाइंड एन5 की लीक्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे टाइटेनियम फ्रेम के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।

फीचर्सओप्पो फाइंड एन5 की लीक खूबियां
डिस्प्ले6.85 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite SoC
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एन5 का 50MP ट्रिपल कैमरा मचाएगा धूम-धड़ाका!

स्मार्टफोन बाजार में कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Oppo Find N5 फोन में Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 6000mah की बैटरी कैपेसिटी के साथ वायरलैस चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है। Oppo Find N5 Pro में 80W का फास्ट चार्जर आने की आशंका है। वहीं, ओप्पो फाइंड एन5 प्रो में 6.85 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन की स्क्रीन दी जा सकती है। लीक्स के मुताबिक, इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। ओप्पो फाइंड एन5 की लीक्स में बताया जा रहा है कि इस फोन को साल के आखिर तक मार्केट में लाया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की ओर से कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं कहा गया है।

Exit mobile version