मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमटेकOppo Find X8 5G: प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों की पहली पसंद बन...

Oppo Find X8 5G: प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने वालों की पहली पसंद बन सकता है ये स्टाइलिश फोन, पावरफुल प्रोसेसर समेत बहुत कुछ है खास

Date:

Related stories

Oppo Find X8 5G: यह तो आप जानते ही होंगे कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री में लगातार कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। पहले की तुलना में अब आने वाले स्मार्टफोन में काफी पावरफुल फीचर्स का सपोर्ट दिया जा रहा है। साथ ही AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड खूबियां फोन को काफी एडवांस बना रही हैं। ऐसे में अगर आप किसी प्रीमियम मोबाइल को तलाश रहे हैं, तो ओप्पो फाइंड एक्स8 5जी फोन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आकर्षक डिजाइन के साथ काफी अलग स्पेक्स शामिल किए गए हैं।

Oppo Find X8 5G Price

फोन कंपनी ने ओप्पो फाइंड एक्स8 5जी की कीमत 69999 रुपये रखी है। हालांकि, कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इसका दाम डील के साथ और कम हो सकता है।

ओप्पो फाइंड एक्स8 5जी में मिलता है लुभावना कैमरा सेटअप

मोबाइल फोटोग्राफी के लिए Oppo Find X8 5G स्मार्टफोन बहुत ही आलीशान विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी ने इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर जोड़ा है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलता है। LED लाइट्स के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। वहीं, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट शूटर लेंस जोड़ा गया है। सेल्फी सेंसर में भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400
ओएसएंड्रॉयड 15
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.59 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5630 mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एक्स8 5जी में धूम मचाता है पावरफुल प्रोसेसर

कंपनी ने Oppo Find X8 5G प्रीमियम स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर शामिल किया है। यह चिपसेट मीडियाटेक का सबसे एडवांस प्रोसेसर है। इस चिपसेट में काफी बढ़िया स्पीड और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। इसमें 6.59 इंच की डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। ऐसे में फोन गिरने पर स्क्रीन को अधिक नुकसान नहीं होगा। डिस्प्ले में 120Hz की रिफ्रेश रेट और धांसू ब्राइटनेस मिलती है। पावर के लिए इसमें 5630mAh की बैटरी के साथ 80W का Super VOOC फास्ट चार्जर शामिल किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories