Home टेक OPPO Find X9: 84999 का ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदने से पहले जाने...

OPPO Find X9: 84999 का ओप्पो का स्मार्टफोन खरीदने से पहले जाने इसके 3 पॉवरफुल विकल्प, फीचर्स देख ले फैसला

OPPO Find X9: ओप्पो का ये फोन हालिह में लॉन्च किया गया है। इसके तीन बड़े विकल्प आईफोन16ई, गूगल पिक्सल और वनप्लस 15 है। इन चारों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स भी जान लीजिए।

OPPO Find X9
OPPO Find X9: Picture Credit: Google

OPPO Find X9: चीनी कंपनी ओप्पो के स्मार्टफोन्स को भारत में काफी खरीदा जाता है। इसकी वजह प्रीमियम फीचर्स और बजट फ्रेंडली कीमत है। लेकिन कंपनी ने अभी हालहि में ओप्पो फाइंड एक्स 9 सीरीज को पेश किया है। इसके बेस मॉडल की ही कीमत 72999 से शुरु होती है। इसका टॉप वेरियंट के लिए 84999 रुपए चुकाने पड़ेंगे। वैसे तो कंपनी ने इसमें कई सारे हाई टेक फीचर्स और एआई डाला है। लेकिन उसके बाद भी मार्केट में इसी कीमत या फिर इससे कम में 3 प्रीमियम फोन मौजूद हैं। जो पहले ही अच्छी सेल कर रहे हैं। इसीलिए ओप्पो फाइंड एक्स 9 मोबाइल को खरीदने से पहले इसके 3 विकल्प जान लीजिए। ये अल्टरनेटिव आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

OPPO Find X9 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनOPPO Find X9
कीमत और स्टोरेज वेरियंट12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74,999 रुपए है। 16GB+512GB स्टोरेज के लिए 84,999 रुपए देने होंगे।
डिस्प्ले 6.59 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP , 50MP , 50MP , 2MP और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी7025 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरDimensity 9500 प्रोसेसर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

आईफोन 16ई की कीमत और स्पेसिफिकेशन

आईफोन 16ई को इसी साल 28 फरवरी 2025 को लॉन्च किया गया था। ये एप्पल के सबसे सस्ते फोन्स में गिना जाता है। इसमें एप्पल इंटेलिजेंस का एआई काम करता है।

स्पेसिफिकेशन
आईफोन 16ई
स्टोरेज और कीमतआईफोन 16ई मार्केट में तीन स्टोरेज वेरियंट में मौजूद है। 128GB वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपए है। 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए है। वहीं,
512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,900 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
डिस्पले6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्पले दी गई है।
कैमरा48MP के दो रियर कैमरे 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
प्रोसेसरA18 Chip, 6 Core प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 पर ऑपरेट करता है।

वनप्लस 15 की कीमत और फीचर्स

ओप्पो फाइंड एक्स 9 की शुरुआती कीमत पर वनप्लस 15 स्मार्टफोन 13 नवंबर 2025 को लॉन्च किया गया था। इसकी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 72999 रुपए की कीमत रखी गई है। वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए 79999 रुपए की कीमत रखी गई है। इस स्मार्टफोन के कैमरे में भी एआई दिया गया है।

फीचर्सवनप्लस 15
डिस्प्ले 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP रियर कैमरे से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टम7300 mAh बैटरी मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid Oxygen 16 पर ऑपरेट करता है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलता है।

गूगल पिक्सल 9 की कीमत और फीचर्स

गूगल पिक्सल 9 सीरीज 13 अगस्त 2024 में लॉन्च हुई थी। इसका बेस मॉडल गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन में भी जेमिनी एआई दिया गया है। ये भारतीय मार्केट में दो स्टोरेज वेरियंट में मौजूद है।
इसके 128 GB रैम और 256 GB स्टोरेज की कीमत 79999 रुपए है।

फीचर्सगूगल पिक्सल 9
डिस्प्ले6.3 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP, 48MP और 10.5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी4700 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोससेरGoogle Tensor G4 प्रोसेसर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 पर ऑपरेट करता है।
Exit mobile version