बुधवार, नवम्बर 19, 2025
होमटेकOppo Find X9 Series: एआई तूफानी फीचर्स के साथ धांसू एंट्री, उठाएं...

Oppo Find X9 Series: एआई तूफानी फीचर्स के साथ धांसू एंट्री, उठाएं 10 फीसदी इंस्टेंट कैशबैक का फायदा; 21 नवंबर से शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Oppo Find X9 Series: नवंबर के महीने में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन एंट्री लेने वाले थे। इसमें वनप्लस, ओप्पो के धांसू फोन मार्केट में आ गए हैं। ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज को बीते दिन भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप किसी प्रीमियम डिजाइन वाले मोबाइल की तलाश में थे, तो आपकी खोज इस पर खत्म हो सकती है। ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज के तहत एक्स9 और एक्स9 प्रो फोन उतारे गए हैं। कंपनी ने इसके लॉन्च के साथ इन पर ऑफर भी शुरू कर दिए हैं।

Oppo Find X9 Series का प्राइस, सेल और ऑफर डिटेल

टेक कंपनी के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज के तहत एक्स9 मॉडल को 74999 रुपये में उतारा गया है। वहीं, एक्स9 प्रो मॉडल को 109999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। इन्हें प्री-बुक किया जा सकता है और कई ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। फोन कंपनी इन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है। 10 फीसदी का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। साथ ही 180 दिनों के अंदर हार्डवेयर डिटेक्ट रिप्लेसमेंट का ऑफर भी दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि इसकी पहली सेल 21 नवंबर 2025 से शुरू होगी।

ओप्पो फाइंड एक्स9 में मिलती हैं खास स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन मेकर के मुताबिक, ओप्पो फाइंड एक्स9 मॉडल में 6.59 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और 3600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने इसमें गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया है। इसमें 16जीबी रैम के साथ 512जीबी की स्टोरेज मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 का साथ दिया गया है।

एंड्रॉयड 16 ओएस के साथ कलर ओएस16 का सपोर्ट मिलता है। 7025mAh की बैटरी और 80 वाट का चार्जर जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें एआई माइंड स्पेस, एआई पोट्रेट ग्लो, एआई राइटर, एआई रिकॉर्डर और गूगल जेमिनी का इंटीग्रेशन भी शामिल किया गया है। वहीं, इसके रियर में 50एमपी के तीन कैमरे दिए गए हैं। साथ ही 2एमपी का मल्टी लेंस जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए 32एमपी का सेंसर दिया गया है।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स9 ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 9500मीडियाटेक डाइमेंशन 9500
रैम-स्टोरेज16GB-512GB16GB-512GB
डिस्प्ले6.59 इंच6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी7025mAh7500mAh
चार्जर80W80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP+2MP50MP+50MP+200MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP50MP

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो को खास बनाती है धांसू बैटरी

उधर, टेक कंपनी ने बताया है कि ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो मोबाइल में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और 3600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा और डॉल्बी विजन जोड़ा गया है। इस मॉडल में भी मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 चिपसेट दी गई है। इसमें 16जीबी रैम के साथ 512जीबी की स्टोरेज का विकल्प मिलता है। 7500mAh की बैटरी के साथ 80 वाट का फास्ट चार्जर जोड़ा गया है।

वहीं, बैक पैनल पर 50एमपी का मेन कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड और 200एमपी का टेलीफोटो सेंसर और 2एमपी का मल्टी फोकल सेंसर शामिल किया गया है। आगे की तरफ, 50एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories