Home टेक Oppo K13 5G: आ गया तूफानी स्मार्टफोन! Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट...

Oppo K13 5G: आ गया तूफानी स्मार्टफोन! Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ एडवांस VC Cooling सिस्टम; 5 साल साथ देगी 7000mAh की बैटरी

Oppo K13 5G: ओप्पो के तूफानी स्मार्टफोन ने Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ जबरदस्त एंट्री ले ली है। इस फोन में एडवांस VC Cooling सिस्टम के साथ 5 साल साथ देने वाली 7000mAh की बैटरी दी गई है।

0
Photo Credit: Oppo India, Oppo K13 5G

Oppo K13 5G: ओप्पो 4 दिनों के अंदर दो स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में उतारेगी। इसमें से पहला ओप्पो के13 5जी स्मार्टफोन भारी-भरकम फीचर्स के साथ एंट्री ले चुका है। ओप्पो के13 5जी मोबाइल मिडरेंज कैटेगरी का नया किंग बन सकता है। फोन मेकर ने इसमें Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जोकि सेगमेंट की बेस्ट चिप मानी जा रही है। कंपनी ने दावा किया है कि यह प्रोसेसर लेटेस्ट लेग किलर के तौर पर धूम मचा सकती है। Oppo K13 5G Price 20000 रुपये के भीतर रखा गया है। ओप्पो के13 5जी की कीमत 16999 रुपये निर्धारित की गई है।

Oppo K13 5G को स्मार्ट बना सकता है एडवांस VC Cooling सिस्टम

नए नवेले ओप्पो के13 5जी फोन को Flipkart पर पोस्ट कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि इस फोन को अल्ट्रा लार्ज एडवांस VC Cooling सिस्टम से लैस किया गया है। साथ ही इस दमदार मोबाइल में 7000mAh की ग्रेफाइट बैटरी को शामिल किया गया है। फोन मेकर ने बताया है कि इसकी बैटरी 5 साल तक साथ निभाएगी। ऐसे में यूजर्स को बैटरी की ड्यूरेबिलिटी की कोई टेंशन नहीं रहेगी। ओप्पो के इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Oppo K13 5G Price की चर्चा के बीच फोन मेकर ने बताया है कि इसका GPU 29 फीसदी बेहतर प्रदर्शन करेगा। साथ ही 12 फीसदी ज्यादा पावर सेविंग कर सकता है। ओप्पो के13 5जी की कीमत मिडरेंज श्रेणी में धमाका कर सकती है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सओप्पो के13 5जी
चिपसेटSnapdragon 6 Gen 4
रैम-स्टोरेज8GB-256GB
स्क्रीन6,67 इंच
बैटरी7000mAh
रिफ्रेश रेट120Hz
बैक कैमरा 50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो के13 5जी को हाईटेक बनाएंगे ये पावरफुल AI फीचर्स!

इन दिनों अगर नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Oppo K13 5G पर एक बार विचार कर सकते हैं। ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट को जोड़ा गया है। फोन मेकर ने इसमें एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ इन हाउस सॉफ्टवेयर ColorOS 15 का सपोर्ट दिया है। ऐसे में इस फोन में कई धांसू एआई फीचर्स मिलते हैं। इसमें एआई अनब्लर, एआई राइटर, एआई इरेजर और एआई समरी जैसी हाईटेक खूबियों को सम्मिलित किया गया है। Oppo K13 5G Price 17999 रुपये रखा गया है। ओप्पो के13 5जी की कीमत 19999 रुपये तक जाती है। Flipkart पर इसकी पहली सेल 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

Exit mobile version