Home टेक Oppo K13 Turbo Pro 5G: इसके जैसा कोई स्मार्टफोन नहीं, ताकतवर प्रोसेसर...

Oppo K13 Turbo Pro 5G: इसके जैसा कोई स्मार्टफोन नहीं, ताकतवर प्रोसेसर गेमिंग में देता है तगड़ा एक्सपीरियंस; एक दिन से लंबी चलती है बैटरी!

Oppo K13 Turbo Pro 5G: ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें कूलिंग फैन दिया गया है। ऐसे में यह फोन जल्दी गर्म नहीं होता है और लंबे टाइम तक यूजर्स को अच्छा गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।

Oppo K13 Turbo Pro 5G
Photo Credit: Oppo, Oppo K13 Turbo Pro 5G

Oppo K13 Turbo Pro 5G: पिछले एक साल के भीतर स्मार्टफोन इंडस्ट्री में काफी तेजी से बदलाव आए हैं। अब फोन कंपनियां मोबाइल में सिर्फ कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर पर अधिक फोकस नहीं कर रही हैं। बल्कि एआई पावर्ड फीचर्स के साथ नई-नई टेक्नोलॉजी भी शामिल कर रही हैं। ऐसे में ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी स्मार्टफोन कई मायनों में काफी खास फोन है। कंपनी ने इसमें कूलिंग फैन दिया है। इस वजह से फोन जल्दी गर्म नहीं होता है।

Oppo K13 Turbo Pro 5G Price

आपको बता दें कि ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी फोन प्रीमियम कैटेगरी में आता है। कंपनी ने ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी का दाम 37999 रुपये रखा है।

ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी में मिलता है धांसू कूलिंग फैन

फोन कंपनी ने Oppo K13 Turbo Pro 5G मोबाइल में एक्टिव कूलिंग फैन दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को जल्दी गर्म होने से बचाता है। साथ ही इसमें एआई कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसके साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में इसमें लंबे टाइम तक गेमिंग करने के बाद भी यह ठंडा ही रहेगा। फोन में 12GB रैम दी गई है। मोबाइल में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है।

स्पेक्सओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज12GB-256GB 
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP

ओप्पो के13 टर्बो प्रो 5जी की बैटरी देती है लंबा साथ

वहीं, Oppo K13 Turbo Pro 5G खरीदने के लिए आपको इसकी बैटरी भी मजबूर कर सकती है। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी नॉर्मल यूज पर एक दिन से अधिक चल सकती है। साथ ही 80W Super VOOC फास्ट चार्जर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह काफी कम टाइम में फोन को चार्ज कर देता है। ऐसे में फोन में गेमिंग करने वालों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। बैक साइड पर 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का सेंसर दिया गया है।

Exit mobile version