Home टेक Amazon Great Indian Festival Sale शुरु होने से पहले Ranveer Singh के...

Amazon Great Indian Festival Sale शुरु होने से पहले Ranveer Singh के ट्रांसपेरेंट Nothing Phone (3a) फोन के गिरे दाम , 6000 की महाछूट पर खरीदें

Amazon Great Indian Festival Sale शुरु होने से पहले Nothing Phone (3a) फोन सस्ता हो गया है। इसे 6000 से ज्यादा की महाछूट पर खरीदा जा सकता है। ये ऑफर सीमित है।

Amazon Great Indian Festival Sale Picture Credit: Amazon

Amazon Great Indian Festival Sale: साल की सबसे बड़ी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 दीवाली से पहले शुरु होने वाली है। इसका टीजर आ चुका है। लेकिन अभी तक तारीख नहीं आयी है। लेकिन इस बीच अमेजन सेल पर Nothing Phone (3a) फोन सस्ता हो गया है। Ranveer Singh जानी-मानी Nothing कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। नथिंग फोन 3 ए अभी हालहि में लॉन्च हुआ था। लेकिन इसे ऑन लाइ शॉपिंग कंपनी अमेजन सेल से सस्ते में 6000 से ज्यादा की छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

Amazon Great Indian Festival Sale शुरु होने से पहले सस्ता हुआ Nothing Phone (3a) फोन

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरु होने में अभी थोड़ा सा वक्त है। लेकिन इससे पहले Nothing Phone (3a) फोन के दाम गिर गए हैं।

Picture Credit: Amazon

अमेजन सेल पर ये फोन 19 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 32999 रुपए वाला फोन 26826 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 6173 रुपए की छूट मिल रही है। बजट कम होने पर 1294 रुपए की EMI भी बनवा सकते हैं। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर छूट भी मिल रही है।

नथिंग फ़ोन (3a) फोन की खासियत

नथिंग फ़ोन (3a) में सिर्फ ट्रांसपेरेंट लुक ही नहीं मिलता बल्कि इसमें बेहतरीन कैमरा सिस्टम भी दिया गया है। ये डे और नाइट में रियल फोटो और वीडियो को बनाता है। इसमें 50 MP सेंसर, 30X तक अल्ट्रा ज़ूम वाला एक हाई-रेज़ोल्यूशन 50 MP टेलीफ़ोटो सेंसर, 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ 120º अल्ट्रा-वाइड फ़ील्ड ऑफ़ व्यू मिलता है। Nothing Phone (3a) फोन के सभी सेंसर अल्ट्रा HDR फोटो आउटपुट को सपोर्ट करते हैं। इसमें 5000 mAh Battery
मिलती है। इसके साथ ही 17.19 cm इंच की Full HD+ Display मिलती है।ये 7s Gen3 Processor पर चलता है। ये Android 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

Nothing Phone (3a) फोन के फीचर्स

फीचरNothing Phone (3a) फोन
रैम/स्टोरेज8 GB RAM के साथ 128 GB ROM दी गई है।
डिस्प्ले43.66 cm इंच की Full HD+ Display दी गई है।
कैमरा50MP (Main) , 50MP (2X Tele Photo) , 8MP (Ultra-Wide) 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी5000 mAh Battery दी गई है।
प्रोसेसर7s Gen3 Processor से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Nothing Phone (3a) फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है, इसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

Exit mobile version