Home टेक OPPO Reno 10 Series हुई लॉन्च, कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक सब...

OPPO Reno 10 Series हुई लॉन्च, कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक सब है दमदार

0
OPPO Reno 10 Series
OPPO Reno 10 Series

OPPO Reno 10 Series: चीनी कंपनी OPPO ने अपने मोस्ट अवेटेड सीरिज OPPO Reno 10 Series को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरिज में कंपनी की तरफ से तीन फोन्स Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ लॉन्च किए हैं। इस इस सीरिज में यूजर्स को एक से बढ़कर एक मॉडल के साथ कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं, जो कि, यूजर्स को काफी अलग तरह की अनुभव देंगे। इस सीरिज के सबसे महंगे फोन Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ फोन हैं। इन फोन्स की खासियत ये है इनमें DSLR जैसा कैमरा मिलेगा। अगर आप किसी ऐसे फोन की तलाश में हैं जिससे आप अच्छी रील, यूटयूब वीडियो के साथ जबरदस्त फोटो क्लिक कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। चलिए आपको इन तीनों मॉडल्स के फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैँ।

OPPO Reno 10 के फीचर

फीचर OPPO Reno 10 Series
डिस्प्ले6.7-इंच का AMOLED कर्वड डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7050 SoC
रेम/स्टोरेज 8GB + 256GB स्टोरेज
कैमरा प्राइमरी कैमरा 64MP, 32MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 32MP का फ्रंट कैमरा
कीमत30000

OPPO Reno 10 Pro के फीचर्स

डिस्प्ले 6.74-इंच की डिस्प्ले
बैटरी4,600mAh की बैटरी 
चार्जर80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग
ऑपरेट एंड्रॉइड 13 ColorOS 13.1
कीमत39,999 रुपये
चार्जर100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग/ 27 मिनट में फुल चार्ज
ऑपरेटएंड्रॉइड 13 ColorOS 13.1

Reno 10 Pro+ फोन के फीचर्स

फीचर्स Reno 10 Pro+
डिस्प्ले6.7-इंच का स्क्रीन/OLED AMOLED कर्व डिस्प्ले
प्रोसेसरSnapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
बैटरी4,700mAh की बैटरी 
चार्जर100W SUPERVOOC 
ऑपरेटएंड्रॉइड 13 ColorOS 13.1
कैमरा 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर/ 64MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल,  32MP का टेलीफोटो लेंस,32MP का फ्रंट कैमरा
कीमत45890

20 जुलाई से आप इस फोन की सीरिज को आप flipkart और amazon जैसी साइट्स से SBI, Bank Of Baroda, HDFC Bank, Kotak जैसे कार्ड से पेमेंट करके डिस्काउंट के साथ बुक कर सकते हैं। अगर आप किसी अचछे फोन की तलाश में हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version