सोमवार, जनवरी 5, 2026
होमटेकOppo Reno 15 5G: एआई कैमरा मचाएगा गदर, ये खास फीचर आते...

Oppo Reno 15 5G: एआई कैमरा मचाएगा गदर, ये खास फीचर आते ही लूट लेगा महफिल; जानिए गेमर्स के लिए क्या कुछ होगा स्पेशल?

Date:

Related stories

Oppo Reno 15 5G: कैमरा लवर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है। जी हां, ओप्पो रेनो 15 5जी फोन अगले कुछ दिनों में इंडिया में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके कैमरे की आलीशान खूबियां साझा की हैं। इसमें 200एमपी का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इस अपकमिंग मोबाइल के बारे में जमकर सर्च किया जा रहा है। कई यूजर्स इसकी लॉन्च डिटेल और लीक प्राइस खोज रहे हैं।

जल्द लॉन्च होगा Oppo Reno 15 5G

फोन निर्माता ने बताया है कि ओप्पो रेनो 15 5जी मोबाइल को 8 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में बस चंद दिनों का इंतजार है।

ओप्पो रेनो 15 5जी की अनुमानित कीमत

कुछ ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आगामी ओप्पो रेनो 15 5जी का संभावित दाम मिडरेंज कैटेगरी में रखा जा सकता है। लीक्स की मानें, तो इसका प्राइस 30 से 40000 रुपये के आसपास निर्धारित करने की योजना है।

आलीशान कैमरा आते ही जीत सकता है दिल

स्मार्टफोन मेकर के मुताबिक, ओप्पो रेनो 15 5जी में एआई पोर्ट्रेट कैमरा दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप मोबाइल फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो यह फोन आपका फेवरेट बन सकता है। लीक्स पर गौर करें, तो इसमें 200एमपी का मेन कैमरा ओआईएस सपोर्ट के साथ आ सकता है। साथ ही 50एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर मिलने का अनुमान है, जिसमें 100 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और 3.5 गुना ऑप्टिकल जूम लेंस का सपोर्ट आ सकता है। साथ ही

स्पेक्सओप्पो रेनो 15 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटओप्पो रेनो 15 5जी
रैम-स्टोरेज8GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर80W
बैक कैमरा200MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा50MP

गेमर्स को लुभाएंगे दमदार एआई फीचर्स

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो रेनो 15 5जी मोबाइल में कई एआई फीचर्स आने की उम्मीद है। इसमें एआई एडिटर 3.0, एआई पोर्ट्रेट ग्लो और मोशन फोटो एडिटिंग फीचर्स आ सकते हैं। कंपनी इसमें मचिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दे सकती है। इस फोन में 6500mAh की बैटरी और 80W का चार्जर आ सकता है। गेमर्स के लिए 6.78 इंच की शानदार डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। साथ ही एक बड़ा वेपर कूलिंग सिस्टम और एआई पावर्ड गेमिंग फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो गेमिंग अनुभव बेहतर कर सकता है। हालांकि, अभी तक ओप्पो ने सभी फीचर्स को ऑफिशियल नहीं किए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories