मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमटेकOPPO Reno15 5G : आईफोन 17 की तरह एल्मुनियम लुक और फ्रेम...

OPPO Reno15 5G : आईफोन 17 की तरह एल्मुनियम लुक और फ्रेम देने वाला फोन हुआ 6000 रुपए सस्ता, कैमरा- बैटरी देख तुरंत करेंगे बुक

Date:

Related stories

OPPO Reno15 5G : ओप्पो रेनो 15 सीरीज 6 जनवरी को भारत में लॉन्च हुई थी। इसकी पहली सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से शुरु हो चुकी है। अगर आप किसी हाईटेक कैमरे और फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो ओप्पो रेनो 15 5जी फोन को खरीद सकते हैं। इसका कैमरा , बैटरी और फीचर्स आपको जरा भी निराश नहीं करेंगे। कंपनी ने इसमें आईफोन 17 की तरह एल्मुनियम लुक और फ्रेम दिया है। ये इससे काफी मिलता है। अब ओप्पो के नए फोन को 6000 की महाछूट पर फ्लिपकार्ट सेल से खरीद सकते हैं। ये फोन हाईटेक एआई से लैस है।

OPPO Reno15 5G को फ्लिपकार्ट सेल से महाछूट पर खरीदें

फ्लिपकार्ट सेल पर ओप्पो रेनो 15 5जी फोन आते ही 10 फीसदी छूट पर सस्ता मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद ये 54999 रुपए की जगह 48999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 6000 रुपए बचेंगे।

अगर आपके पास एक्सिस या फिर एसबीआई का कार्ड है तो 5 फीसदी की अन्य बचत कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट से अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो हजारों की छूट मिलेगी।

ओप्पो रेनो 15 का लुक

ओप्पो रेनो 15 स्मार्टफोन में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। ये हल्का , अट्रेक्टिव और बेहद टिकाऊ फोन है। ये फ्रेम फोन को टूटने नहीं देता है। ओप्पो को ये फोन आईफोन 17 सीरीज से काफी मिलता-जुलता है। जिसकी वजह से फोन काफी सुंदर लगता है।

ओप्पो रेनो 15 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो रेनो 15स्पेसिफिकेशन
रैम/स्टोरेज12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मिल रही है।
डिस्प्ले6.59 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है।
कैमरा50MP, 50MP, 8MP का कैमरा मिलता है।
बैटरी6500 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसर7 Gen 4 का प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिगं सिस्टमAndroid 16 पर ऑपरेट करता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories