गुरूवार, नवम्बर 20, 2025
होमटेकOPPO Find X9 Pro 5G को पहली सेल में सस्ते दामों पर...

OPPO Find X9 Pro 5G को पहली सेल में सस्ते दामों पर खरीदने का मौका, 109999 रुपए के फोन पर ऐसे पा सकते हैं 44200 रुपए का डिस्काउंट, फीचर्स के आगे सब फेल!

Date:

Related stories

OPPO Find X9 Pro 5G: ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो स्मार्टफोन भारत में 18 नवंबर को लॉन्च किया गया है।ये फोन लंबे समय से अपने प्रीमियम फीचर्स के कारण चर्चाओं में था। इसकी पहली सेल 21 नवंबर यानी की शुक्रवार से शुरु हो रही है। ओप्पो के इस प्रीमियम फोन को 16GB रैम और 512GB स्टोरेज में 44200 की छूट पर खरीदा जा सकता है। ये बड़ा ऑफर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन दे रही है। लेकिन इसके लिए ग्राहक को कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा। ये फोन लंबी बैटरी और नाइटोग्राफी के लिए जाना जाता है।

OPPO Find X9 Pro 5G की कीमत और अमेजन सेल ऑफर

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो स्मार्टफोन को ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन से 44200 रुपए के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। जिसके बाद ये 1,09,999 रुपए वाला फोन 65799 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: अमेजन

यहां पर ग्राहक के पूरे 65799 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही कम बजट होने पर 5333 रुपए की ईएमआई भी बनवाई जा सकती है। वहीं, कई बैंक के कार्ड्स पर अन्य छूट भी मिल रही है। जिनका लाभ लिया जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे, इस फोन को खरीदने के लिए कंपनी को सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो स्मार्टफोन का पावरफुल कैमरा और बैटरी

ओप्पो के इस फोन की खासियतों पर नजर डालें तो ये 200MP हैसलब्लैड अल्ट्रा क्लियर कैमरे के साथ आता है। इसमें 200MP टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। इससे 16K अल्ट्रा HD फ़ोटो क्लैरिटी वाली वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है। ये बिल्कुल प्रोफेशनल फोटोग्राफी करता है। इसका कैमरा ट्रू कलर नाइट फ़ोटोग्राफ़ी के लिए स्पेशली डिजाइन किया गया है। ये अंधेरे में भी साफ फोटो खींचता है। इससे 4K 120FPS डॉल्बी विजन वीडियो बनाई जा सकती है। ओप्पो के इस फोन का 10 × ज़ूम यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाने लिए एकदम परफेक्ट है। इसमें 120× AI टेलीस्कोपिक ज़ूम मिलता है। 7500mAh पावरहाउस बैटरी फोन को गेमिंग से लेकर मल्टीटास्किंग काम के लिए खास बनाती है। इसके साथ कंपनी 80W SUPERVOOC + 50W AIRVOOC फ़ास्ट चार्जर देती है। इसमें गूगल का जेमिनी एआई दिया गया है। इसकी मदद से कई सारे क्रिएटिव काम किए जा सकते हैं।

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो
स्टोरेज16 GB रैम और 512 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.78 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 50MP , 200MP , 2MP और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी7500 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरDimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड कलरओएस 16 पर ऑपरेट करता है।

ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो फोन पर मिल रही ये डील सीमित समय के लिए हो सकती है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories