गुरूवार, नवम्बर 27, 2025
होमटेकPoco F8 Ultra 5G Vs F8 Pro 5G: डिस्प्ले, प्रोसेसर परफॉर्मेंस और...

Poco F8 Ultra 5G Vs F8 Pro 5G: डिस्प्ले, प्रोसेसर परफॉर्मेंस और बैटरी पावर में कौन मारता है बाजी, फ्लैगशिप प्राइस में किस मॉडल को चुनना बेहतर? जानें अंतर

Date:

Related stories

Poco F8 Ultra 5G Vs F8 Pro 5G: स्मार्टफोन बाजार में पोको ब्रांड काफी तेजी से उभरता हुआ फोन ब्रांड है। पोको ने हाल ही में अपने 2 धाकड़ मोबाइल लॉन्च किए हैं। ऐसे में अगर आप किसी नए फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां से आपका काम हो सकता है। पोको एफ8 अल्ट्रा 5जी और पोक एफ8 प्रो 5जी दोनों ही फोन्स में गजब के फीचर्स शामिल किए गए हैं। ऐसे में पोको एफ8 अल्ट्रा 5जी बनाम एफ8 प्रो 5जी में से किस पर दांव लगाना ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Poco F8 Ultra 5G Vs F8 Pro 5G: कितनी है दोनों की कीमत

पोको एफ8 अल्ट्रा 5जी की कीमत की बात करें, तो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 65100 रुपये रखा गया है। वहीं, एफ8 प्रो 5जी के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 51700 रुपये सेट किया गया है।

पोको एफ8 अल्ट्रा 5जी की धमाकेदार खूबियां

फोन कंपनी ने पोको एफ8 अल्ट्रा 5जी में 6.9 इंच की ओएलईडी स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट. 3500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर, हाइपर ओएस 3 के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 6500mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्जर, 50W का वायरलेस चार्जर आता है। कैमरा सेटअप की बात करें, तो 50एमपी का प्राइरी कैमरा, 50एमपी का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50एमपी का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।

पोको एफ8 प्रो 5जी को खास बनाते हैं ये फीचर्स

वहीं, एफ8 प्रो 5जी स्मार्टफोन की स्पेक्स की बात करें, तो इसे काफी कॉम्पैक्ट रखा गया है। कंपनी ने इसमें 6.59 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और हाइपर ओएस 3 का सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए इसमें 6210mAh की बैटरी, 100W का वायर्ड चार्जर और 22.5W का रिवर्स वायर्ड चार्जर दिया गया है। बैक पैनल पर 50एमपी का प्राइमरी कैमरा, 8एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 50एमपी का टेलीफोटो सेंसर जोड़ा गया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए 20एमपी का फ्रंट सेंसर मिलता है।

स्पेक्सपोको एफ8 अल्ट्रा 5जीपोको एफ8 प्रो 5जी
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5स्नैपड्रैगन 8 एलीट
रैम-स्टोरेज12GB रैम और 256GB12GB रैम और 256GB
डिस्प्ले6.9 इंच6.59 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी6500mAh6210mAh
चार्जर100W100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP20MP

दोनों में से किसे खरीदना बेहतर विकल्प?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोको के इन दोनों फोन्स को चीन समेत कुछ चुनिंदा देशों में ही लॉन्च किया गया है। इसे अभी भारत में नहीं लाया गया है। फोन कंपनी ने अभी तक एफ7 सीरीज को भी इंडिया में नहीं उतारा है। पोको एफ8 सीरीज को भारत में कब तक लाया जा सकता है, फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories