Tuesday, March 25, 2025
HomeटेकPoco M7 5G: 5160mah की धांसू बैटरी, 50MP का मेन कैमरा मचाएगा...

Poco M7 5G: 5160mah की धांसू बैटरी, 50MP का मेन कैमरा मचाएगा धमाल! 10000 रुपये से कम में मिलेगी 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले

Date:

Related stories

Poco M7 5G: एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में पोको बड़ा धमाका करने वाला है। अपकमिंग पोको एम7 5जी फोन में एक नहीं, बल्कि कई सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं, वो भी बजट के अंदर। Poco M7 5G Price को लेकर फोन मेकर ने खुलासा कर दिया है। पोको एम7 5जी की कीमत की जानकारी फ्लिपकार्ट साइट पर पोस्ट की गई है। इस फोन की लॉन्च डेट 3 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में इसके आने में काफी कम समय रह गया है। ऐसे में बहुत सारे पोको फैन्स इसके फीचर्स जानना चाहते हैं। पोको एम7 5जी की स्पेसिफिकेशन्स किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं।

Poco M7 5G को स्पेशल बनाएगी 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले

स्मार्टफोन मेकर पोको ने फ्लिपकार्ट पर बताया है कि पोको एम7 5जी फोन में 12GB रैम के साथ Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दी जा सकती है। इसमें 4nm फेबरिकेशन प्रोसेस तकनीक मिलेगी।

पोको एम7 5जी स्पेसिफिकेशन्स के तहत यूजर्स को इसमें 5160mah की धांसू बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। इसमें 12 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने बताया है कि इसमें 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 120Hz की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दी जाएगी। Poco M7 5G Price 10000 रुपये के सेगमेंट में दस्तक देगी।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सपोको एम7 5जी की खासियतें
स्क्रीन6.88 इंच
रैम12GB
प्रोसेसरSnapdragon 
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5160mah
रियर कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा8MP

पोको एम7 5जी में 4 साल तक मिलेगा सुरक्षा अपडेट

अगर आप किसी बजट स्मार्टफोन को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Poco M7 5G पर विचार कर सकते हैं। पोको एम7 5जी की कीमत 9999 रुपये हो सकती है। फोन मेकर ने अभी तक फ्लिपकार्ट साइट पर Poco M7 5G Price रिवील नहीं की है। इसके लॉन्च के दौरान इसकी कीमत सामने आ सकती है। पोको एम7 5जी स्पेसिफिकेशन्स के तहत ग्राहकों को फोन के पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा मिलेगा।

फोन मेकर के मुताबिक, फोन का कैमरा डिजाइन रिंग स्टाइल जैसा होगा। इसके साथ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा। इसमें IP52 की रेटिंग दी जाएगी। पोको ने दावा किया है कि इसमें 2 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सुरक्षा अपडेट दी जाएगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories