Wednesday, March 19, 2025
HomeटेकPoco M7 5G: 10000 रुपये से कम में 6.88 इंच की डिस्प्ले,...

Poco M7 5G: 10000 रुपये से कम में 6.88 इंच की डिस्प्ले, 12GB RAM के साथ स्मार्टफोन का धमाका, Flipkart पर इस दिन से शुरू होगी सेल

Date:

Related stories

Poco M7 5G: बजट स्मार्टफोन कैटेगरी में पोको एम7 5जी ने दमदार खूबियों के साथ Flipkart पर दस्तक दे दी है। पोको ने इस फोन को इतना स्पेशल बनाया है कि कोई भी एंट्री लेवल स्मार्टफोन तलाश करने वाला इस मॉडल के फीचर्स पर ठहर जाएगा। स्मार्टफोन मेकर ने दावा किया है बजट श्रेणी के तहत इसमें अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन दी गई है।

6.88 इंच की डिस्प्ले किसी भी यूजर को इसका दीवाना बना सकती है। Poco M7 5G Price in India 10000 रुपये से कम रखी गई है। पोको एम7 5जी की इंडिया में कीमत बजट फोन ढूंढ रहे लोगों को खुश कर सकती है। इस फोन को फ्लिपकार्ट साइट से खरीदा जा सकेगा।

Poco M7 5G में धूम मचाएगी 6GB टर्बो रैम

फोन मेकर ने पोको एम7 5जी को एंट्री लेवल कैटेगरी में पेश करके बजट स्मार्टफोन लेने वालों को अपनी ओर आकर्षित करने की भरपूर कोशिश की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस बजट फोन को Flipkart वेबसाइट काफी पहले पोस्ट कर दिया गया था। ऐसे में अब कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसके सभी फीचर्स को रिवील कर दिया है।

फोन मेकर ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में 6GB टर्बो रैम के साथ कुल 12GB RAM दी गई है। फोन मेकर ने एम सीरीज के इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट को शामिल किया है। इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ HyperOS का सपोर्ट देखने को मिलता है। Poco M7 5G Price in India कई यूजर्स को हैरान कर सकती है। पोको एम7 5जी की इंडिया में कीमत बेहद ही लुभावनी रखी गई है।

स्पेक्सपोको एम7 5जी
डिस्प्ले6.88 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
बैटरी5160mah
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा8MP

पोको एम7 5जी में दी गई है 5160mah की धांसू बैटरी

एंट्री लेवल फोन खरीदना है, तो Poco M7 5G को Flipkart साइट से 7 मार्च 2025 को पहली सेल से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत की जानकारी बता दी गई है। पोको ने इसमें 5160mah की बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं, अगर आप कैमरा स्पेक्स पर नजर डालेंगे, तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा IMX852 सेंसर के साथ आता है।

इसके साथ 2MP का दूसरा कैमरा सेंसर कैमरा क्वॉलिटी को बढ़ाने का काम कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट शूटर देखने को मिलता है। Poco M7 5G Price in India 9999 रुपये निर्धारित की गई है। पोको एम7 5जी की इंडिया में कीमत बजट सेगमेंट में धमाका मचा सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories