Home टेक Realme 10 Pro 5G: बेहद खास है हाइपरशॉट इमेजिंग आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी, 108MP...

Realme 10 Pro 5G: बेहद खास है हाइपरशॉट इमेजिंग आर्किटेक्चर टेक्नोलॉजी, 108MP का जानदार कैमरा आसान करता है मोबाइल फिल्ममेकिंग; जानें फुल स्पेक्स

Realme 10 Pro 5G: रियलमी 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन मोबाइल फिल्ममेकिंग और अपनी खास टेक्नोलॉजी की वजह से काफी लोगों को पसंद आया था। इसके कैमरे में कई दमदार स्पेक्स जोड़े गए हैं।

Realme 10 Pro 5G
Realme 10 Pro 5G, Photo Credit: Realme

Realme 10 Pro 5G: आज के टाइम में मोबाइल फोटोग्राफी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे की वजह साफ है कि अब कंपनियां अपने मोबाइलों में बेहद ही खास कैमरा सेंसर यूज कर रही हैं। ऐसे में अब फोन के जरिए ही कई घंटों की फिल्म मेकिंग भी की जा सकती है। अगर आप एक व्लॉगर है या फिर मोबाइल से लंबी वीडियो बनाना पसंद करते हैं, तो रियलमी 10 प्रो 5जी फोन आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।

दाम में फिट और फीचर्स में हिट है Realme 10 Pro 5G फोन

फोन के दाम की बात करें, तो कंपनी ने रियलमी 10 प्रो 5जी का प्राइस 20000 रुपये से भीतर रखा है। हालांकि, ऑफिशियल पेज से इसकी कीमत को हटा दिया गया है। मगर अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट पर इसे बिक्री के लिए जगह दी गई है।

एक आलीशान कैमरा सब पर पड़ता है भारी!

कंपनी ने रियलमी 10 प्रो 5जी मोबाइल में बैक साइड पर 108MP का मेन कैमरा दिया है। इसमें 6 गुना डिजिट जूम, वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, सैमसंग एचएम6 सेंसर, और प्रोलाइट कैमरा यूजर्स की क्रिएटिविटी बढ़ाने का काम करता है। कैमरे में हाइपरशॉट इमेजिंग आर्किटेक्चर तकनीक, फिल्म मेकिंग, सुपर ग्रुप पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य खूबियां दी गई हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा भी दिया है। इससे किसी भी तस्वीर की बारीक डिटेल भी कैप्चर की जा सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट शूटर कैमरा शामिल किया गया है।

स्पेक्सरियलमी 10 प्रो 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 695
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.72 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर33W 
रियर कैमरा108MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

यह स्पेक्स भी बनाते हैं ग्राहकों को अपना दीवाना

इसके अलावा रियलमी ने इस फोन में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट,बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट काफी ठीक-ठाक क्षमता प्रदान कर सकता है। मोबाइल में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। बैटरी की बात करें, तो इसमें 5000mAh की पावर और 33W का वायर्ड फास्ट चार्जर शामिल किया गया है।

Exit mobile version