Sunday, February 9, 2025
HomeटेकRealme 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के...

Realme 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ ले सकता है धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम परफॉर्मेंस में करेगा इजाफा!

Date:

Related stories

Realme 14 Pro Plus 5G: रियलमी 13 प्रो सीरीज की सफलता के बाद स्मार्टफोन मेकर अपनी नई सीरीज के साथ अगले कुछ दिनों में धमाका करेगी। रियलमी के फोन में कैमरा स्पेक्स शुरू से ही काफी शानदार रहे हैं। मगर अब कंपनी रियलमी 14 प्रो प्लस 5जी फोन में दमदार प्रोसेसर लेकर आ सकती है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी इस मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दे सकती है। Realme 14 Pro Series 5G के लॉन्च से पहले कंपनी फोन का डिजाइन रिवील कर चुकी है। साथ ही फोन में मेगा बैटरी पावर मिलेगी, इसकी भी पुष्टि हो चुकी है। इस फोन को Flipkart की साइट पर भी लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कई खूबियों की जानकारी शेयर की गई है।

Realme 14 Pro Plus 5G में मिल सकती है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी 14 प्रो प्लस 5जी स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक 5G प्रोसेसर है। यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन, फास्ट रिस्पॉन्स और शानदार एआई खूबियों को सपोर्ट करता है। रिपोर्ट्स में किए जा रहे दावों के मुताबिक, Realme 14 Pro Series 5G के इस मॉडल में आने वाला प्रोसेसर 16GB रैम को सपोर्ट कर सकता है।

मगर लीक खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें 12GB रैम देगी, जो कि शानदार परफॉर्मेंस के साथ फोन को और बेहतर बना देगी। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी में ऑन-डिवाइस जनरेटिव AI क्षमताएं भी दी जा सकती हैं। Flipkart पर इसे लिस्ट किया गया है। मगर फ्लिपकार्ट पर इसके प्रोसेसर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

फीचर्सरियलमी 14 प्रो प्लस 5जी की लीक डिटेल्स
स्क्रीन6.83 इंच
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी6000mah
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट120hz

रियलमी 14 प्रो प्लस 5जी के अनुमानित कैमरे स्पेक्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme 14 Pro Plus 5G फोन में 6.83 इंच की एमोलेड सुपर कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है। Realme 14 Pro Series 5G के इस फोन में 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1500 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी के इस वेरिएंट को ट्रिपल कैमरे मॉड्यूल के साथ उतारा जा सकता है।

इसमें 50MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो कैमरा सेंसर आने की संभावना है। साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा आने की आशंका जताई जा रही है। फोन में 6000mah की बैटरी आने की पुष्टि हो चुकी है। Flipkart पर इसे 16 जनवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। मगर फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories