Home टेक Realme 14 Pro Series 5G: पानी के अंदर भी हर डिटेल कैप्चर...

Realme 14 Pro Series 5G: पानी के अंदर भी हर डिटेल कैप्चर करेगा AI स्नैप मोड, क्या लड़कियों के दिलों पर राज करेगा IP69 टेक्नोलॉजी वाला फोन?

Realme 14 Pro Series 5G: रियलमी 14 प्रो 5जी फोन में AI स्नैप मोड पानी के अंदर भी हर डिटेल कैप्चर कर पाएगा। जानिए क्या लड़कियों के दिलों पर राज करेगा IP69 टेक्नोलॉजी वाला फोन।

0
Realme 14 Pro Series 5G
Photo Credit: Google

Realme 14 Pro Series 5G: मिडरेंज फोन मार्केट में रियलमी किसी भी अन्य कंपनी को जरा सा भी मौका नहीं देना चाहती है। यही वजह है कि कंपनी रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी को बाजार में पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Realme 14 Pro 5G के आने से पहले ही कई फीचर्स का खुलासा हो चुका है। रियलमी के मुताबिक, रियलमी 14 प्रो 5जी फोन में AI स्नैप मोड की सुविधा मिलेगी। साथ ही IP69 टेक्नोलॉजी इसे और शानदार बना सकती है। इस मोबाइल को Flipkart पर लाया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इसे कई खूबियों के साथ रिवील कर दिया गया है।

Realme 14 Pro Series 5G में हर डिटेल कैप्चर करेगा AI स्नैप मोड!

मशहूर फोन मेकर रियलमी ने बताया है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी फोन पानी के अंदर भी हर डिटेल कैप्चर कर पाएगा। इसके लिए Realme 14 Pro 5G में AI स्नैप मोड का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार, अक्सर हिलते हुए या फिर डांस करते वक्त हर डिटेल को कैप्चर करना मुश्किल होता है।

मगर रियलमी 14 प्रो 5जी के साथ ऐसा नहीं है। AI स्नैप मोड की वजह से फोटो का हर फ्रेम क्रिस्टल क्लीयर के साथ परफैक्ट तरीके से निकलकर आएगा। Flipkart पर इसे ‘सो क्लीयर और सो पावरफुल’ टैगलाइन के साथ दिखाया गया है। साथ ही फ्लिपकार्ट पर कई अन्य खूबियों के बारे में जानकारी दी गई है।

फीचर्सरियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी
डिस्प्ले6.7 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 7s Gen 3 SoC
बैटरी क्षमता4500mah
बैक कैमरा50MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120hz

रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी को खास बनाएगी IP69 टेक्नोलॉजी?

स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी में IP69 टेक्नोलॉजी दी गई है। Realme 14 Pro 5G में तकनीक को खास तौर पर पानी के भीतर फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है। ऐसे में फोटोग्राफी लवर्स आसानी से पानी के भीतर भी शानदार और क्लीयर तस्वीरें ले सकते हैं। इस सुविधा की वजह से रियलमी 14 प्रो 5जी फोन लड़कियों की पहली पसंद बन सकता है।

Flipkart पर बताया गया है कि इस फोन को यूनिक पर्ल डिजाइन के साथ लाया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी में दावा किया गया है कि फोन को 16 डिग्री से कम तापमान में रखने से इसका कलर बदल जाता है। रियलमी 14 प्रो 5जी फोन को 16 जनवरी दोपहर 12 बजे औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version