Home टेक Vivo Y29 5G vs Realme 14x: चिपसेट, बैटरी और परफॉर्मेंस में कौन...

Vivo Y29 5G vs Realme 14x: चिपसेट, बैटरी और परफॉर्मेंस में कौन सा मॉडल है आगे? जानें दोनों में बड़ा अंतर

Vivo Y29 5G vs Realme 14x: वीवो के नए स्मार्टफोन में कितने दमदार फीचर्स मिल हैं। रियलमी 14 एक्स से कर पाएगा मुकाबला।

0
Vivo Y29 5G vs Realme 14x
Vivo Y29 5G vs Realme 14x/ Google

Vivo Y29 5G vs Realme 14x: स्मार्टफोन में इस वक्त दो कंपनियों की चर्चा सबसे अधिक हो रही है। इसमें वीवो और रियलमी का नाम आता है। जी हां, इसके पीछे का कारण है कि दोनों ही कंपनियां एक के बाद एक धांसू मॉडलों को बाजार में उतार रही हैं। वीवो ने कुछ समय पहले ही एक्स200 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके बाद Vivo Y29 5G को उतार दिया। ऐसे में क्या यह नया फोन रियलमी के नए फोन Realme 14x से मुकाबला कर पाएगा। Vivo Y29 5G vs Realme 14x में क्या अंतर है, आइए जानते हैं।

Vivo Y29 5G vs Realme 14x: कैसा है प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

फोन मार्केट की दिग्गज कंपनी वीवो के लेटेस्ट फोन Vivo Y29 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट में 8 कोर सीपीयू काउंट मिलते हैं। इसमें 6nm का प्रोसेसर नोड दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगाहर्ट्ज है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है। साथ ही यह डिवाइस इमर्सिव मनोरंजन दे सकता है।
वहीं, Realme 14x में भी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। कंपनी इसमें 8nm का प्रोसेसर नोड देती है। साथ ही इसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगाहर्ट्ज है। रियलमी का दावा है कि इस फोन में बिना किसी रुकावट के कई ऐप्स को चलाया जा सकता है।

Vivo Y29 5G vs Realme 14x: कितनी पावरफुल है बैटरी

वीवो के फोन में 5500mah की बैटरी के साथ 44W का फास्ट चार्जर मिलता है। कंपनी ने बताया है कि इसकी बैटरी क्षमता कई घंटों तक आसानी से काम कर सकती है। फोन लगभग 79 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। वहीं, रियलमी फोन में 6000mah की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है। इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट भी दिया गया है।

फीचर्सVivo Y29 5GRealme 14x
चिपसेटMediaTek Dimensity 6300 MediaTek Dimensity 6300
डिस्प्ले6.68 इंच6.67 इंच
बैटरी5500mah6000mah
रैम-स्टोरेज8GB-256GB6GB-128GB
बैक कैमरा50MP+0.08MP50 MP
सेल्फी कैमरा8MP8MP

वीवो और रियलमी में से कौन सा मॉडल बेहतर?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो और रियलमी दोनों ही स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आते हैं। साथ ही दोनों ही मॉडलों की कीमत भी लगभग एकसमान है। अगर दोनों डिवाइस में अंतर की बात करें तो वीवो के फोन के कैमरे स्पेक्स में कुछ एआई फीचर्स दिए गए हैं। जबकि रियलमी के मॉडल में ऐसा नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version