Wednesday, January 15, 2025
HomeटेकRealme 14 Pro Series 5G: मैजिक ट्रिपल फ्लैश के साथ मिलेंगे लुभावने...

Realme 14 Pro Series 5G: मैजिक ट्रिपल फ्लैश के साथ मिलेंगे लुभावने कलर्स, दिल जीतने के लिए इस दिन Flipkart पर करेगा धमाका

Date:

Related stories

Realme 14 Pro Series 5G: रियलमी ने बीते साल 14एक्स 5जी स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा था। इसके अलावा फोन कंपनी रियलमी जीटी 7 प्रो को लेकर सुर्खियों में बनी रही। एक बार फिर फोन मेकर रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी को लेकर पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा Realme 14 Pro 5G की हो रही है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी की स्पेसिफिकेशन्स जानकर आपको काफी खुशी हो सकती है। रियलमी 14 प्रो 5जी मैजिक ट्रिपल फ्लैश के साथ रंगों के नए विकल्प दिए जाएंगे। कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नई सीरीज को Flipkart पर लाया जाएगा।

Realme 14 Pro Series 5G में आएंगे लेटेस्ट कलर्स

स्मार्टफोन कंपनी इसे पेश करने से पहले ही रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी का डिजाइन प्रदर्शित कर चुकी है। Realme 14 Pro 5G में Pearl White, Suede Grey के साथ भारत में Bikaner Purple एंड Jaipur Pink कलर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 14 प्रो 5जी में बैजल लैस क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले, सुपर स्लिम, सुपर प्रीमियम, 7.55mm की थिकनेस के साथ फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलेगा।

Realme 14 Pro Series 5G Specifications की बात करें डिस्प्ले में 1.5K का रेजॉल्यूशन, पार्टी स्पॉटलाइट के लिए पहली बार ट्रिपल फ्लैश की सुविधा भी मिलेगी। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी के स्पेसिफिकेशन्स काफी यूनिक और दमदार हैं। इसे Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट के पोस्टर में कई खूबियों के बारे में बताया गया है।

Realme 14 Pro Series 5G के स्पेशल स्पेक्स

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी में 3 वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। Realme 14 Pro 5G के कई फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। रियलमी 14 प्रो 5जी कंपनी का अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है। Realme 14 Pro Series 5G Specifications आपका दिल सकती हैं।

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, MediaTek Dimensity 7300 या फिर Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट मिल सकती है। रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी की स्पेसिफिकेशन्स में 4500mah की बैटरी पूरे दिन आराम से चल सकती है। इसके साथ 45W का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद की जा रही है। Flipkart पर इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। मगर आने वाले समय में फ्लिपकार्ट पर इसकी जानकारी मिल सकती है।

स्पेक्सरियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी
स्क्रीन6.7 इंच
चिपसेटMediaTek Dimensity 7300-Snapdragon 7s Gen 3 SoC
बैटरी4500mah
बैक कैमरा50MP ट्रिपल कैमरा
सेल्फी कैमरा16MP

रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी की रिलीज डेट का ऑफिशियल खुलासा

लेटेस्ट लीक्स की मानें तो रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी में बैक पैनल पर तीन कैमरे दमदार लुक के साथ मिल सकते हैं। Realme 14 Pro 5G में 50MP प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल फीचर के साथ आ सकता है। रियलमी 14 प्रो 5जी में फ्रंट की ओर 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

कंपनी ने Realme 14 Pro Series 5G Specifications की सारी डिटेल नहीं दी है। मगर रियलमी 14 प्रो सीरीज 5जी की स्पेसिफिकेशन्स काफी हद तक लोगों को पसंद आ सकती है। Flipkart पर इसे 16 जनवरी दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। लीक्स के मुताबिक, शुरुआत में ही फ्लिपकार्ट पर इसे लुभावनी डील के साथ उतारा जा सकता है। कंपनी ने अभी तक ऐसी कोई स्पष्ट जानकारी शेयर नहीं की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories