सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होमटेकRealme 15T 5G: डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सब कुछ तूफानी, AI...

Realme 15T 5G: डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सब कुछ तूफानी, AI पावर्ड कैमरा बदल सकता है मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस; जानें धांसू स्पेक्स

Date:

Related stories

Realme 15T 5G: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करके विरोधी मोबाइल कंपनियों के बीच नई जंग छेड़ दी है। रियलमी 15टी 5जी स्मार्टफोन में सिर्फ डिस्प्ले नहीं, बल्कि बैटरी से लेकर कैमरा तक काफी कमाल की खूबियों के साथ उतारा गया है। ऐसे में अगर आप इस वक्त किसी धाकड़ मिडरेंज फोन को लेने की सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा विकल्प कोई नहीं हो सकता है। कंपनी ने इस फोन में 3 रंगों का विकल्प दिया है, इसमें Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Realme 15T 5G Price in India

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर बताया है कि रियलमी 15टी 5जी की इंडिया में कीमत 20999 रुपये रखी है। यह दाम इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 22999 रुपये चुकाने होंगे। इस फोन की पहली सेल 6 सितंबर से कंपनी की वेबसाइट और Flipkart पर शुरू होगी।

रियलमी 15टी 5जी में मिलती है दमदार स्क्रीन और बैटरी

फोन कंपनी ने Realme 15T 5G में 6.57 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। इसके साथ ही इसमें बढ़िया ब्राइटनेस, शानदार रिजॉल्यूशन के साथ जबरदस्त टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। वहीं, कंपनी ने इसमें 7000mAh की पावरपैक्ड बैटरी शामिल की है। इसके साथ 60W का फास्ट चार्जर और यूएसबी चार्जिंग सी पोर्ट देखने को मिलता है। अगर फोन को नॉर्मल यूज करें, तो इसकी बैटरी आसानी से 1.5 दिन चल सकती है।

स्पेक्सरियलमी 15टी 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6400 MAX
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.57 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर60W
बैक कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा50MP

रियलमी 15टी 5जी में धूम मचाते हैं धांसू फोटोग्राफी फीचर्स

वहीं, अगर Realme 15T 5G फोन के कैमरे की बात करें, तो इसमें बैक साइड पर डबल कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें 50MP का एआई पावर्ड कैमरा आता है। इसमें कई सारे फोटोग्राफी फंक्शन्स मिलते हैं। साथ ही 2MP का पोट्रेट लेंस मिलता है। वहीं, मोबाइल के फ्रंट में 50MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरे में भी एआई पावर्ड सपोर्ट मिलता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories