Home टेक Realme 16 Pro Plus 5G: 7000mAh बैटरी और 200MP पोट्रेट मास्टर फोन,...

Realme 16 Pro Plus 5G: 7000mAh बैटरी और 200MP पोट्रेट मास्टर फोन, यहां से 4000 सस्ते में खरीदें

Realme 16 Pro Plus 5G: रियलमी 16 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी प्री-बुकिंग शुरु हो गई है। रियलमी के इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Realme 16 Pro Plus 5G: Picture Credit: x

Realme 16 Pro Plus 5G: रियलमी की मोस्ट अवेटेड रियलमी 16 सीरीज 6 जनवरी को लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन रियलमी 16 प्रो प्लस 5जी है। इस फोन की प्री-बुकिंग लॉन्चिंग के बाद से ही शुरु हो चुकी है। अगर आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक करते हैं तो 4000 रुपए तक बचा सकते हैं। इस फोन में एआई तो दिया हुआ ही है। इसके साथ ही 7000mAh बैटरी और 200MP पोट्रेट मास्टर कैमरा भी दिया गया है।

Realme 16 Pro Plus 5G को सस्ते में करें प्री-बुक

रियलमी 16 प्रो प्लस स्मार्टफोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यहां पर ये 39999 रुपए वाला फोन 4000 की छूट पर मिल रहा है। इसमें शर्तों के साथ 2000 रुपए का बैंक ऑफर और 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ये मोबाइल 8 जीबी से लेकर 12 जीबी रैम और 128 जीबी से लेकर 256 जीबी की स्टोरेज में उपलब्ध है।

रियलमी 16 प्रो प्लस स्मार्टफोन का प्रोसेसर और बैटरी

रियलमी 16 प्रो प्लस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 का पवार फुल प्रोसेसर दिया गया है। जिन लोगों को गेमिंग और हैवी सॉफ्टवेयर यूज करने का शौक है वो इसे खरीद सकते हैं। वहीं, 7000 mAh Titan के साथ 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर मिल रहा है। रियलमी के इस फोन को इस लंबी बैटरी ने प्रीमियम बना दिया है।

रियलमी के प्रीमियम फोन में मिल रहा प्रीमियम कैमरा और डिस्प्ले

इस पावरफुल फोन में 200MP LumaColor का खास कैमरा मिल रहा है। इसे कंपनी के पोट्रेट मास्टर बताया है। इसका जूम डे और नाइट में परफेक्ट कलर देता है। इसमें 3.5X टेलीपोट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें एआई दिया गया है। जिसके एक क्लिक से वीडियो बन जाती है। इसका क्वालिटी बिल्कुल प्रोफेशनल है। सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिल रहा है।रियलमी 16 प्रो प्लस स्मार्टफोन में पानी से सुरक्षा देने के लिए IP69 प्रो लेवल की रेटिंग दी गई है। रियलमी के इस फोन में 6.80 इंच का कवर्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें एंड्रॉइड 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Exit mobile version