मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025
होमटेकRealme 16 Pro Series: जेब में रखिए पैसा, जल्द आ रहे हैं...

Realme 16 Pro Series: जेब में रखिए पैसा, जल्द आ रहे हैं 2026 के तूफानी फोन्स; मोबाइल फोटोग्राफी और गेमिंग में मिलेगी ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस!

Date:

Related stories

Realme 16 Pro Series: नया साल कई नए फोन्स को भी साथ लेकर आएगा। जी हां, 2026 के शुरू में ही रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया में जोरदार धमाका करने के लिए तैयार है। फोन मेकर ने बताया है कि इस सीरीज में 2 मोबाइल आएंगे, जिसमें 16 प्रो और 16 प्रो प्लस मॉडल होंगे। कंपनी अपने दोनों अपकमिंग फोन्स को प्रदर्शित कर चुकी है। साथ ही कुछ दमदार फीचर्स भी रिवील कर दिए गए हैं।

Realme 16 Pro Series जल्द होगी लॉन्च

फोन मेकर ने बताया है कि रियलमी 16 प्रो सीरीज को 6 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अब कुछ ही दिन बाकी हैं।

रियलमी 16 प्रो सीरीज की संभावित कीमत

उधर, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रियलमी 16 प्रो सीरीज का अनुमानित प्राइस 39999 रुपये से लेकर 43999 रुपये के बीच में रखा जा सकता है।

फोटोग्राफी में मचा सकती है धमाल

लीक्स की मानें, तो रियलमी 16 प्रो सीरीज में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट देखने को मिल सकती है। साथ ही 7000mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर आ सकता है। इसमें 12GB रैम और 512GB की स्टोरेज का विकल्प आने की उम्मीद है। साथ ही 6.8 इंच की स्क्रीन और 144Hz की रिफ्रेश रेट शामिल की जा सकती है। रियर पैनल पर 200MP का जबरदस्त कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें कई फोकल लेंथ मिलने की उम्मीद है। ऐसे में यह फोन पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।

स्पेक्सरियलमी 16 प्रो सीरीज की लीक डिटेल्स
चिपसेटस्नैपड्रैगन 7 जेन 4
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा200MP
सेल्फी कैमरा32MP

आते ही बन सकता है फेवरेट गेमिंग स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता ने बताया है कि रियलमी 16 प्रो सीरीज में 1.44M अंतूतू स्कोर मिलेगा। ऐसे में यह फोन गेमिंग में भी काफी धाकड़ परफॉर्मेंस दे सकता है। कुछ अन्य लीक्स में बताया गया है कि इसमें गेमिंग के लिए एक शानदार वेपर कूलिंग सिस्टम जोड़ा जा सकता है, जो काफी इमर्सिव गेमिंग सपोर्ट कर सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories