शुक्रवार, जून 13, 2025
होमटेकRealme GT 7: जीटी बूस्ट टेक्नोलॉजी गेमर्स की कराएगी बल्ले-बल्ले! AI स्नैप...

Realme GT 7: जीटी बूस्ट टेक्नोलॉजी गेमर्स की कराएगी बल्ले-बल्ले! AI स्नैप कैमरा समेत कई एआई फीचर्स जीत सकते हैं दिल

Date:

Related stories

Realme GT 7: टेक मार्केट में इन दिनों गेमर्स की सबसे अधिक मौज आई हुई है। जी हां, आपने सही पढ़ा। एक के बाद एक धाकड़ गेमिंग स्मार्टफोन तहलका मचा रहे हैं। रियलमी जीटी 7 स्मार्टफोन ने ग्रैंड एंट्री ले ली है। इस फोन के आते ही गेमर्स की खुशी में इजाफा हो गया है। दरअसल, इस फोन में कूट-कूटकर गेमिंग फीचर्स डाले गए हैं। फोन मेकर ने बताया है कि इस फोन में जीटी बूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में फोन में गेमिंग करने वाले को काफी कमाल का एक्सपीरियंस मिल सकता है।

रियलमी जीटी 7 की बैटरी 15 मिनट में हो जाएगी 50 फीसदी चार्ज

फोन मेकर ने बताया है कि Realme GT 7 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जोकि आसानी से पूरे दिन चल सकती है। साथ ही 120W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है, जोकि 15 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज कर देगा। इसके अलावा रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन सुपर स्लिम कैटेगरी में लाया गया है, मगर इसकी पावर बढ़िया है। यह फोन मल्टीटास्किंग का एक्सपर्ट हैं और गेमिंग पावरहाउस की तरह काम करेगा। इसमें 120FPS मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दी गई है। इसके साथ ही इसमें AI स्नैप कैमरा और कई कस्टम फिल्टर्स को शामिल किया गया है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 7
डिस्प्ले6.78 इंच
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400e
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP
Photo Credit: Realme

Realme GT 7 AnTuTu Score

गेमर्स को रियलमी जीटी 7 फोन में धांसू अंतूतू स्कोर मिलेगा। फोन मेकर के मुताबिक, रियलमी जीटी 7 का अंतूतू स्कोर 2.45 मिलियन बेंचमार्क है। ऐसे में फोन में गेमिंग के दौरान बढ़िया अनुभव मिल सकता है।

Photo Credit: Realme

Realme GT 7 Price in India

फोन मेकर के मुताबिक, रियलमी जीटी 7 की इंडिया में कीमत 39999 रुपये रखी गई है। इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories