Realme GT 7: रियलमी 14 सीरीज का ‘टी’ वेरिएंट का धमाल अभी भी जारी है। ऐसे में फोन मेकर ने अपनी प्रचलित स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार करते हुए आगामी मॉडल की घोषणा कर दी है। रियलमी जीटी 7 फोन गेमर्स का फेवरेट मोबाइल बन सकता है। इसके पीछे की वजह काफी बड़ी है। फोन मेकर ने दावा किया है कि इस फोन में पहली बार 6 घंटे तक स्थिर 120 FPS गेमप्ले दिया जाएगा। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो इस अपकमिंग फोन में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। MediaTek का यह प्रोसेसर काफी दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। ऐसे में इस फोन में बढ़िया फीचर्स मिलने की संभावना है।
रियलमी जीटी 7 में सनसनी मचाएगी 7000mAh की बैटरी
कई हालिया लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग Realme GT 7 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो फोन में गेमिंग और भी बढ़िया होने की उम्मीद है। यह तो आप जानते होंगे कि किसी भी फोन में गेमिंग के लिए बैटरी का पावरफुल होना काफी जरूरी है। माना जा रहा है कि इसके साथ 100W का वायर्ड फ्लैश फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। यह चार्जर काफी कम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।
Realme GT 7 Launch Date in India
फोन मेकर ने रियलमी जीटी 7 फोन की पहली झलक अपने आधिकारिक एक्स यानी ट्विटर पर दिखा दी है। मगर अभी तक इसकी लॉन्च डेट का कोई ऐलान नहीं किया है। रियलमी जीटी 7 की इंडिया में लॉन्च डेट जानने के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा। माना जा रहा है कि इस फोन को मई में पेश किया जा सकता है।
स्पेक्स | रियलमी जीटी 7 की लीक खूबियां |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 9300+ |
ओएस | एंड्रॉयड 15 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-1TB |
स्क्रीन | 6.78 इंच |
बैटरी | 7000mAh |
बैक कैमरा | 50MP+8MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
Realme GT 7 Price in India
अगर आप रियलमी जीटी 7 फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस फोन को मिडरेंज कैटेगरी में उतारा जा सकता है। ऐसे में काफी लोग Realme GT 7 Price in India जानने के लिए बेताब हैं। मगर अभी तक इसकी कोई भी ऑफिशियल सूचना नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की संभावित कीमत 40000 रुपये से ज्यादा रह सकती है।