Monday, May 19, 2025
HomeटेकRealme GT 7: 120W का फास्ट चार्जर, Next Gen AI Power के...

Realme GT 7: 120W का फास्ट चार्जर, Next Gen AI Power के साथ उड़ाएगा गर्दा! क्या 7000mAh बैटरी iQOO Neo 10 5G से कर पाएगी मुकाबला?

Date:

Related stories

Realme GT 7: रियलमी के अगले स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग काफी सरल हो सकती है। जी हां, इंटरनेट पर कई सारी ऐसी रिपोर्ट्स घूम रही हैं, जिनमें दावा किया गया है कि रियलमी जीटी 7 सीरीज काफी दमदार प्रोसेसर के साथ धमाका करेगा। अभी तक सामने कई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में MediaTek Dimensity 9400+ SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 7000mAh बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा।

रियलमी जीटी 7 की बैटरी का iQOO Neo 10 5G से मुकाबला

फोन मेकर ने Realme GT 7 स्मार्टफोन को लेकर बताया है कि इसमें Next Gen AI Power को शामिल किया जाएगा। इससे स्मार्टफोन का एक्सपीरियंस काफी बढ़िया हो जाएगा। इसके साथ ही रियलमी ने जानकारी दी है कि इसमें कई धांसू एआई खूबियों को जोड़ा गया है। इसमें एआई प्लानर, एआई ट्रैवल स्नैप कैमरा समेत कई फीचर्स मिल सकते हैं। रियलमी जीटी 7 में 7000mAh की टाइटन बैटरी iQOO Neo 10 5G स्मार्टफोन से टक्कर ले सकती है। iQOO Neo 10 5G फोन में भी 7000mAh की बैटरी मिलेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों फोन की बैटरी किस तरह से मुकाबला कर पाती है।

स्पेक्सरियलमी जीटी 7 की लीक डिटेल्स
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400+ SoC
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.78 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा32MP

Realme GT 7 AnTuTu Score

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी जीटी 7 की परफॉर्मेंस काफी बढ़िया हो सकती है। रियलमी जीटी 7 अंतूतू बेंचमार्क स्कोर 3 मिलियन से अधिक होने की संभावना है।

Realme GT 7 Price in India

लेटेस्ट लीक की मानें, तो रियलमी जीटी 7 की इंडिया में कीमत 30 से 35000 रुपये के करीब रह सकती है। हालांकि, कंपनी ने कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Realme GT 7 Launch Date in India

फोन मेकर ने बताया है कि रियलमी जीटी 7 की इंडिया में लॉन्च डेट 27 मई 2025 रखी गई है। जीटी 7 सीरीज फोन का ग्लोबल लॉन्च इवेंट फ्रांस के पेरिस में आयोजित होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories