मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
होमटेकRealme GT 8 Pro 5G: सैमसंग-एप्पल वाले झाकेंगे बगले, दुनिया के पहले...

Realme GT 8 Pro 5G: सैमसंग-एप्पल वाले झाकेंगे बगले, दुनिया के पहले स्विचेबल कैमरे के साथ आएगा रियलमी का ये प्रीमियम फोन

Date:

Related stories

Realme GT 8 Pro: इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है। 20 नवंबर को रियलमी अपना बेहद प्रीमियम रियलमी जीटी 8प्रो फोन को लॉन्च करने जा रहा है। चीनी कंपनी पहली बार मोबाइल मार्केट में एक ऐसा फीचर देने जा रही है , जिसे देखकर एप्पल और सैमसंग को बुरा लग सकता है। रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में दुनिया का पहला स्विचेबल कैमरा मिलने वाला है। ये ना सिर्फ फोन को लुक को खास बनाएगा बल्कि यूजर को भी हाईटेक कैमरे का अनुभव कराएगा।

Realme GT 8 Pro में मिलेगा स्विचेबल कैमरा

रियलमी जीटी 8प्रो फोन के फोन में स्विचेबल कैमरा बंप डिजाइन मिलेगा। यूजर अपनी पसंद के हिसाब से कैमरे के डिजाइन को बदल सकेगा।

यूजर इसका लैंस जोड़े भी सकेगा और हटा भी सकेगा। इस खासियत की जानकारी कंपनी ने खुद एक्स पर दी है। आज से पहले कैमरा बदलने की किसी भी फोन ने सुविधा यूजर को नहीं दी है। कंपनी इसमें अब तक का सबसे बेस्ट कैमरा देने जा रही है।

रियलमी जीटी 8प्रो फोन की बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर

रियलमी का ये फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। अब इसे भारत सहित 20 नवंबर को ग्लोबली पेश किया जाएगा। रियलमी जीटी 8प्रो फोन की परफॉर्मेंस को सुपर फास्ट इसका Qualcomm के Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर बनाएगा। गेमर्स के लिए ये अच्छा फोन साबित होगा। इस प्रोसेसर के साथ कंपनी Hyper Vision+ AI दे सकती है। जिससे फोन का विज़ुअल एन्हांसमेंट तो बढ़ेगा ही इसके साथ ही स्पीड भी फास्ट हो जाएगी।रियलमी जीटी 8प्रो फोन में 7,000mAh की फास्ट बैटरी मिल सकता है। इसके साथ ही 120W का फास्ट चार्जर मिल सकता है। इस फोन की बैटरी को लेकर दावा किया जा रहा है कि, 15 मिनट की चार्जिंग पर ये पूरे दिन चल सकता है। फोन की ठंडक के लिए इसमें वीसी लिक्विड कूलिंग तकनीक मिल सकती है। 20 नवंबर को लॉन्च होने वाले रियलमी जीटी 8प्रो फोन को कंपनी 50000 के आस-पास की कीमत में पेश कर सकती है।

रियलमी जीटी 8प्रो फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचररियलमी जीटी 8प्रो फोन
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 के Realme UI 7.0 पर ऑपरेट कर सकता है।
बैटरी7,000mAh बैटरी के साथ 120W का फास्ट चार्जर मिल सकता है।
प्रोसेसरQualcomm के Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है।
डिस्प्ले6.79-inch QHD+ का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
कैमरारियलमी जीटी 8 प्रो के कैमरे में Ricoh GR Mode मोड मिल सकता है। जिसकी वजह से डे और नाइट में क्लीन और क्लियर फोटो को क्लिक किया जा सकता है। 200-मेगापिक्सल टेलीफोटो के साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x लॉसलेस जूम और 12x हाइब्रिड ज़ूम मिल सकता है। इसकी मदद से किसी भी दूर की चीज को फोकस किया जा सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories