शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025
होमटेकRealme GT 8 Pro Camera: 72999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुए...

Realme GT 8 Pro Camera: 72999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुए रियलमी के प्रीमियम फोन का कैमरा कितना है सुपर ? खरीदने से पहले जानें

Date:

Related stories

Realme GT 8 Pro Camera: रियलमी का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन रियलमी जीटी 8 प्रो लॉन्च हो गया है। इसे भारत में 72999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस प्रीमियम फोन की कीमत से ज्यादा फrचर्स की चर्चा है। यूजर्स इसके कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर के बारे में जानना चाहते हैं। अगर आप भी वीडियो बनाने का शौक रखते हैं तो इस फौन के कैमरे पर नजर डाल लीजिए। क्योंकि इसका मुकाबला आईफोन 17 और सैमसंग गैलेक्सी एस25 जैसे महंगे और हाई डिमांडिंग फोन से हैं।

Realme GT 8 Pro Camera कैसा है?

रियलमी जीटी 8 प्रो जब से लॉन्च हुआ है तब ये अपने कैमरे की वजह से चर्चाओं में बना हुआ है। अगर आप भी फोटो और वीडियो बनाने का शौक रखते हैं तो एक बार इसके खास कैमरे के बारे में जान लीडिए। रियलमी ने इस फोन का कैमरा Ricoh के साथ मिलकर बनाया है। जिसकी वजह से ये यूजर को पांच ऑप्शन देता है। पॉजिटिव, नेगेटिव, हाई-कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एंड व्हाइट, स्टैंडर्ड और मोनोक्रोम हैं। इनसे फोटो की क्वालिटी रियल और क्रिस्टल क्लियर होकर निकलती है। रियलमी जीटी 8 प्रो में 200-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर, 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। जूम की क्लिटी को बढ़ाने के लिए 3x ऑप्टिकल जूम और 12x लॉसलेस जूम मिलता है। वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए Dolby Vision के साथ वीडियो को 4K 60fps में रिकॉर्ड करता है। दुनिया में पहली बार फोन से कैमरे को रिमूल करने का मौका रियलमी दे रही है। यूजर स्वैपेबल रियर कैमरा का डिजाइन अपनी मर्जी से हटा सकता है।

रियलमी जीटी 8 प्रो के स्पेसिफिकेशन

फीचरस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.78-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलता है। परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एआई मिलता है।
बैटरी/ चार्जर7,000mAh की बैटरी और 20W वायर्ड और 50W के वायरलेस चार्जर के साथ आता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 को सपोर्ट करता है।

रियलमी जीटी 8 प्रो फोन को 25 नवंबर को ऑन लाइन और ऑफ लाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories