Realme GT 8 Pro: चीनी कंपनी रियमी बहुत जल्द अपनी बेहद हाईटेक रियलमी जीटी 8 सीरीज को पेश करने जा रही है। इसमें Realme GT 8 और रियलमी जीटी 8 प्रो मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। पहले ये सीरीज चीन में लॉन्च होगी, इसके बाद इसे भारत में उतारा जाएगा। इस प्रीमियम सीरीज का सबसे हाईटेक मॉडल प्रो बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में AI वाला 200MP का कैमरा, 7000 mAh की बैटरी के साथ हाईटेक ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर मिल सकता है। इसके कैमरे में सैमसंग का सेंसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन की कीमत 55 से 60 हजार के बीच हो सकती है।
Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन में क्या नया मिल सकता है?
मोबाइल कंपनी रियलमी की जब भी GT सीरीज सीरीज आती है तो इसके हाईटेक फीचर्स पर लोगों की काफी नजर होती है। यही वजह है कि, रियलमी जीटी 8 सीरीज का यूजर्स से सब्र नहीं हो रहा है। रियलमी जीटी 8 प्रो फोन में Snapdragon 8 Elite 5 का पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। जिन लोगों को हैवी गेमिंग का शौक होता है वो इसे खरीद सकते हैं। फोन को पहले से बेहतर और पावरफुल बनाने के लिए कंपनी इसमें 7000 mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जर दे सकती है। इसकी परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए Android 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
रियलमी जीटी 8 प्रो स्मार्टफोन के संभावित हाईटेक फीचर्स
Realme GT 8 Pro में प्रोसेसर और कैमरे के लिए AI फीचर्स होने की उम्मीद है। लीक खबरों की मानें तो इसमें फोटो की क्वालिलिटी सुधारने के लिए AI सीन एन्हांसमेंट सहित अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिल सकते हैं। इसके 200 MP के कैमरे के साथ सैमसंग का HP9 सेंसर जोड़ा जा सकता है। इसमें 4×4 पिक्सल बिनिंग टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इसका इस्तेमाल अंधेरे में साफ फोटो क्लिक करने के लिए किया जाता है। रियलमी जीटी 8 प्रो की स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB की रैम से लेकर 24जीबी रैम तक मिल सकती है। वहीं, इसमें Adreno 840 GPU मिल सकता है। ये एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो कि, वॉटरप्रूफ हो सकता है।
Realme GT 8 Series भारत में कब आ सकती है?
Realme GT 8 Series सबसे पहले चीन में लॉन्च होगी। इसके बाद इसे भारत सहित अन्य देशों में नवंबर या फिर दिसंबर में उतारा जा सकता है। लेकिन भारत में इसकी लॉन्चिग से पहले ही चर्चा होने लगी है। फिलहाल अभी तक रियलमी जीटी 8 प्रो स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी आधिकारिक नहीं है। लेकिन टेक मार्केट में इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।