मंगलवार, नवम्बर 25, 2025
होमटेकRealme GT 8 Pro : कैमरा बदलने वाला रियलमी का पावरफुल फोन...

Realme GT 8 Pro : कैमरा बदलने वाला रियलमी का पावरफुल फोन 7000 रुपए हुआ सस्ता, पहली ही सेल में टूट पड़े ग्राहक

Date:

Related stories

Realme GT 8 Pro : रियलमी ने 20 नवंबर को रियलमी जीटी 8 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। 25 नवंबर को जैसे ही इसकी पहली सेल शुरु हुई वैसे ही ग्राहक इसे खरीदने के लिए टूट पड़े। ये दुनिया का पहला और इकलौता ऐसा फोन है , जिसके कैमरे को यूजर अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकता है। इसमें कई सारे हाईटेक फीचर्स भी दिए गए हैं। रियलमी जीटी 8प्रो को 7000 की महाछूट पर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट सेल से खरीदने के मौका मिल रहा है। अगर आप किसी प्रीमियम फोन को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से बुक कर सकते हैं।

Realme GT 8 Pro की कीमत और फ्लिपकार्ट सेल ऑफर

रियलमी जीटी 8 प्रो स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट सेल पर 8 फीसदी की छूट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 79999 रुपए की जगह 72999 रुपए में मिलेगा।

पिक्टर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के पूरे 7000 रुपए बचेंगे। एक्सिस और एसबीआई के कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत की जा सकती है। इसके साथ ही कम बजट होने पर 12167 रुपए की ईएमआई भी बनवा सकते हैं।

रियलमी जीटी 8 प्रो का कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर

रियलमी जीटी 8 प्रो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, इसके कैमरे मॉडयूल डिजाइन को बदल सकते हैं। अपनी पसंद के हिसाब से इसके कैमरे को बदल सकते हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का सबसे पावरफुल प्रोसेसर मिलता है। इसमें एआई को जोड़ा गया है। जिसकी वजह से ये नेक्स्ट-जेन फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, एआई ऑप्टिमाइज़ेशन और हाई स्पीड फोन को देता है। रियलमी जीटी 8 प्रो में रिको जीआर कैमरा सिस्टम दिया गया है। जिससे प्रोफेशनल फोटोज को क्लिक किया जा सकता है। इसमें 200 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लैरिटी कैमरा एआई के साथ दिया गया है। फोटोग्राफी के शौकीनों को इसका 50MP,50MP , 200MP और 32MP का फ्रंट कैमरा बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। रियलमी के इस फोन की एक और ये खासियत है कि, इसमें 7000 एमएएच टाइटन बैटरी, 120 वॉट अल्ट्रा चार्जर दिया गया है। जिसकी वजह से 15 मिनट की चार्जिंग पर ये पूरे दिन चल सकता है।

रियलमी जीटी 8 प्रो फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनरियलमी जीटी 8 प्रो फोन
रैम/स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.79 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 50MP ,200MP , 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी7000 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसर8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 पर ऑपरेट करता है।

रियलमी जीटी 8 प्रो फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी बदला जा सकता है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories