Home टेक Redmi 15C 5G: 3 दिसंबर को आ रहा है 2026 का बिग...

Redmi 15C 5G: 3 दिसंबर को आ रहा है 2026 का बिग बॉस फोन, रॉयल डिजाइन, बड़ी बैटरी समेत ये फीचर्स देंगे सस्ते में प्रीमियम का मजा; पढ़ें लीक्स

Redmi 15C 5G: रेडमी 15सी 5जी मोबाइल 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। इसमें प्रीमियम डिजाइन, बड़ी बैटरी और एआई पावर्ड कैमरा समेत कई धमाकेदार खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

Redmi 15C 5G
Redmi 15C 5G, Photo Credit: Google

Redmi 15C 5G: शाओमी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर चुकी है कि रेडमी 15सी 5जी को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। फोन कंपनी ने अपने अपकमिंग मोबाइल की लॉन्च डेट भी रिवील कर दी है। ऐसे में सभी शाओमी फैन्स को रॉयल और 2026 का बिग बॉस फोन का इंतजार है। जी हां, फोन कंपनी ने अपने आगामी मोबाइल को बिगबॉस और रॉयल करार दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन 2026 से पहले का सबसे एडवांस मोबाइल साबित हो सकता है। कंपनी ने इसकी कई खूबियों को भी रिवील कर दिया है।

3 दिसंबर को दस्तक देगा Redmi 15C 5G

कंपनी ने बताया है कि रेडमी 15सी 5जी फोन को 3 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में इसके लॉन्च में बस कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है।

रेडमी 15सी 5जी की अनुमानित कीमत

अभी तक फोन मेकर ने रेडमी 15सी 5जी मोबाइल की प्राइस डिटेल नहीं बताई है। मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन को बजट एंट्री सेगमेंट में उतारा जा सकता है। लीक्स की मानें, तो इसका संभावित दाम 15000 रुपये के भीतर रखा जा सकता है। ऐसे में यह फोन किफाएती दाम में दमदार प्रीमियम फीचर्स से लैस हो सकता है।

स्पेक्सरेडमी 15सी 5जी की संभावित डिटेल
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 6300
रैम-स्टोरेज6GB-128GB
स्क्रीन6.9 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर33W
रियर कैमरा50MP+50MP
फ्रंट कैमरा16MP

आते ही तहलका मचाएंगे ये आलीशान फीचर्स

फोन मेकर ने बताया है कि रेडमी 15सी 5जी में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट और आई प्रोटेक्शन टीयूवी सर्टिफिकेशन दिया गया है। ऐसे में अगर आप फोन पर लंबे टाइम तक वीडियो देखते हैं, तो आपकी आंखों को कम परेशानी होगी। साथ ही इसमें धांसू एंटरटेनमेंट मिल सकता है। फोन का रॉयल डिजाइन किसी को भी दीवाना बना सकता है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट को शामिल किया है।

साथ ही हाइपर ओएस 2 का सपोर्ट मिलेगा। ऐसे में यह फोन परफॉर्मेंस के लिहाज से बजट सेगमेंट का बेस्ट फोन बन सकता है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 50एमपी का एआई पावर्ड ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यूजर्स को इसमें गूगल जेमिनी, सर्कल टू सर्च समेत कई एआई फीचर्स मिलेंगे।

Exit mobile version