---Advertisement---

Redmi K90 Pro Max 5G: पहली बार धमाल मचाएंगे ये 2 स्पेशल फीचर, क्या लेटेस्ट चिपसेट के साथ एंट्री लेंगी हाईटेक एआई खूबियां? जानें लीक्स

Redmi K90 Pro Max 5G: रेडमी के90 प्रो मैक्स 5जी मोबाइल में एकसाथ 2 धमाकेदार फीचर्स एंट्री ले सकते हैं। इसके बाद यूजर्स का फोन चलाने का अनुभव बिल्कुल बदल सकता है।

By: Amit Mahajan

On: बुधवार, अक्टूबर 22, 2025 11:55 पूर्वाह्न

Redmi K90 Pro Max 5G
Follow Us
---Advertisement---

Redmi K90 Pro Max 5G: आजकल फोन कंपनियां अपने नए मॉडलों में डिजाइन, प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा स्पेक्स को अपग्रेड करने में लगी हुई हैं। साथ ही कई अहम बदलाव भी कर रही हैं। इससे यूजर्स को काफी ज्यादा फायदा मिलने की संभावना है। मगर रेडमी कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में एकसाथ 2 ऐसे फीचर्स को लाने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद लोगों का फोन चलाने का एक्सपीरियंस पुरी तरह से बदल सकता है। इसके साथ ही कई लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग फोन में रेडमी के90 प्रो मैक्स 5जी में कई एआई खूबियां भी देखने को मिल सकती हैं।

चीन में जल्द लॉन्च होगा Redmi K90 Pro Max 5G, इंडिया में कब तक?

ताजा लीक्स के मुताबिक, रेडमी के90 प्रो मैक्स 5जी को 23 अक्तूबर 2025 को चीन के डोमेस्टिक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर कई लीक्स सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। उधर, संभावित प्राइस को लेकर बताया जा रहा है कि फोन मेकर इसे मिडरेंज कैटेगरी में उतार सकती है। इसका अनुमानित दाम 30 से 35000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

रेडमी के90 प्रो मैक्स 5जी में तहलका मचाएंगी ये 2 खूबियां

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग रेडमी के90 प्रो मैक्स 5जी के बैक पैनल पर डेनिम-टेक्सचर्ड बैक देखने को मिल सकती है। ऐसे में मोबाइल को हाथ में लेने पर काफी प्रीमियम एहसास होगा। इसका स्टाइलिश अंदाज आते ही काफी लोगों को लुभा सकता है। वहीं, इस फोन की दूसरी सबसे खास खूबी बोस-ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर सिस्टम होगी। इससे यूजर्स को एक दमदार साउंड सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि इसमें अब तक की सबसे नई चिपसेट क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही कंपनी कई हाईटेक एआई खूबियों को भी जोड़ सकती है।

स्पेक्सरेडमी के90 प्रो मैक्स 5जी की लीक डिटेल्स
चिपसेटक्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7500mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

100W का चार्जर मिनटों में बैटरी कर देगा फुल चार्ज

उधर, कई लीक्स की मानें, तो रेडमी अपने आगामी फोन में 6.9 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें 7500mAh की बैटरी और 100W का वायर्ड चार्जर लगभग 20 मिनट में फोन को फुल चार्ज कर सकता है। फोन के बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फिलहाल, भारत में इस फोन को लेकर कोई भी औपचारिक सूचना नहीं है।

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

OpenAI ChatGPT

जनवरी 21, 2026

Satya Nadella

जनवरी 21, 2026

OPPO Find X9 Pro

जनवरी 21, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 21, 2026

AI in India

जनवरी 21, 2026

Qalb AI vs ChatGPT

जनवरी 20, 2026