सोमवार, अक्टूबर 13, 2025
होमटेकRedmi Note 12 Pro 5G: मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बेस्ट ऑप्शन, डायरेक्टर...

Redmi Note 12 Pro 5G: मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बेस्ट ऑप्शन, डायरेक्टर मोड्स देता है सिनेमैटिक शॉट्स; सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज

Date:

Related stories

Redmi Note 12 Pro 5G: स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स लगातार बदल रहे हैं। जहां पहले सिर्फ कैमरा और प्रोसेसर पर फोकस किया जाता था। वहीं, अब डिजाइन, बैटरी और एआई स्पेक्स भी जोड़े जाते हैं। अगर आप किसी मिडरेंज स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो रेडमी नोट 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस फोन को मोबाइल फोटोग्राफी के लिए बढ़िया माना जाता है।

Redmi Note 12 Pro 5G Price

कंपनी के आधिकारिक पेज के मुताबिक, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी की कीमत 29999 रुपये तय की गई है। यह दाम इसके 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का है।

Photo Credit: Redmi India

Redmi Note 12 Pro 5G Features

फोन मेकर के मुताबिक, रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 50MP का सोनी मेन सेंसर प्रोफेशनल तकनीक के साथ आता है। कैमरे में OIS और डिजिटल जूम की सुविधा दी गई है। साथ ही 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि कैमरे में डायरेक्टर मोड्स दिया गया है, जो कि सिनेमैटिक शॉट्स प्रदान करता है। रेडमी नोट 12 प्रो 5जी के फीचर्स के तहत इसमें 16MP का सेल्फी लेंस जोड़ा गया है।

स्पेक्सरेडमी नोट 12 प्रो 5जी
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 1080
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5000mAh
चार्जर67W
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

रेडमी नोट 12 प्रो 5जी में मिलती है टर्बो चार्जिंग की सुविधा

वहीं, Redmi Note 12 Pro 5G की डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन मिलती है। फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और धांसू रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट को जोड़ा है। इसमें धाकड़ स्पीड और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। 5000mAh की बैटरी के साथ 67W का वायर्ड टर्बो चार्जर आता है। कंपनी के मुताबिक, यह चार्जर सिर्फ 15 मिनट के भीतर फोन को फुल चार्ज कर देता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories