मंगलवार, जून 18, 2024
होमटेकSamsung 1.5 Ton Star Inverter AC vs LG 1.5 Ton 5 Star...

Samsung 1.5 Ton Star Inverter AC vs LG 1.5 Ton 5 Star Inverter AC: गर्मी शुरू होने से पहले जान लें कौन-सा एसी है आपके लिए बेस्ट?

Date:

Related stories

भीषम गर्मी के बीच MP के कई जिलों में सूखे तालाब, मॉनसून को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट; यहां चेक करें IMD की रिपोर्ट

MP News: उत्तर भारत के प्रमुख मैदानी राज्य मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का क्रम जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी व तपती धूप के कारण इंदौर, भोपाल समेत बुंदेलखंड के दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना व सागर जैसे इलाके में तालाब सूखते नजर आ रहे हैं।

Samsung 1.5 Ton Star Inverter AC vs LG 1.5 Ton 5 Star Inverter AC: गर्मी के सीजन में उत्तर भारत में गर्मियां अपने चरम पर होती है। इस सीजन में तेज और चुभती हुई धूप से लेकर भीषण गर्मी बहुत परेशान करती है। ऐसे में एसी के बिना रह पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप गर्मी के मौसम में एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां पर दो एसी की जानकारी दे रहे हैं, इसके बाद आपको एसी खरीदने में आसानी हो जाएगी।

Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter AC के फीचर्स

Samsung कंपनी के प्रोडक्ट काफी अच्छे होते हैं। ऐसे में Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter AC भी कई खूबियों से भरा हुआ है। ये एसी सिंगल मोड के साथ आता है। ये 8 पिलर ड़िजिटल इंवर्टर के साथ आता है। इसमें टैंपरेचर को अपने हिसाब से चेंज किया जा सकता है। इसके लिए आपको बार-बार फिक्वेंसी बदलने की जरूरत नहीं है। ये एसी Anti-corrosion Technology by DURAFIN के आता है, जो जल्दी गर्मी को सोखता है। इसमें इन बिल्ट स्टेबेलाइजर दिया गया है। साथ ही इसके कंप्रैसर को तीन लीयर की सुरक्षा दी गई है। इसमें मल्टीजेट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इससे ये अच्छी कूलिंग और साफ हवा छोड़ता है। इसे 54500 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Model NameAR18NV5HLTR
TypeSplit
Capacity in Tons1.5 Ton
Star Rating5 Star BEE Rating
Cooling Capacity5000 W
Operating ModesAuto Mode

ये भी पढ़ें: बेहतरीन फीचर्स के साथ OnePlus ने लॉन्च किया Buds Pro 2 Earbuds, जानें क्या है इनकी कीमत और खासियत

LG 1.5 Ton 5 Star Inverter AC के फीचर्स

वहीं, दूसरी तरफ, LG 1.5 Ton 5 Star Inverter AC में ड्यूल इंवर्टर कंप्रैसर दिया गया है। इससे ये कम आवाज करता है और अच्छे तरीके से चलता है। एसी में Ocean Black Protection दिया गया है। ये पूरी तरह से कॉपर से तैयार किया गया है। ये Low Refrigerant Detection के साथ आता है। इसमें दिया गया Gold Fin Condenser गर्मी एक्सचेंज होने से रोकता है। इस एसी को LG Smart ThinQ app के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इस एसी को 47299 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है।

Model NameJS-Q18HUZD
TypeSplit
Capacity in Tons1.5 Ton
Star Rating5 Star BEE Rating
Cooling Capacity5125 W
Condenser CoilCopper

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारुति की Baleno, XL6 और Ertiga में जोड़े गए धांसू फीचर्स, खरीदने से पहले एक बार जरूर देख लें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories