Thursday, April 24, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy M16 5G में तहलका मचाएगा ट्रिपल कैमरा सेटअप! 50MP मेन...

Samsung Galaxy M16 5G में तहलका मचाएगा ट्रिपल कैमरा सेटअप! 50MP मेन कैमरे के साथ Amazon पर देगा दस्तक

Date:

Related stories

Samsung Galaxy M16 5G: स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को बजट फोन का किंग कहा जाता है। सैमसंग ने हाल ही में एफ सीरीज का धमाकेदार फोन लॉन्च किया था। ऐसे में अब फोन मेकर सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने नए टीजर में इसकी डिटेल शेयर की है। साथ ही Samsung Galaxy M06 5G की एक झलक भी दिखाई है। सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी और एम16 5जी को Amazon पर लाया जाएगा। फोन मेकर ने अपने टीजर में अमेजन साइट का नाम भी लिया है।

Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन Amazon पर मचाएगा धूम

टेक कंपनी सैमसंग के नए टीजर से फोन मार्केट में खलबली मच गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी और Samsung Galaxy M06 5G को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया। सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी को लेकर काफी लोग इंटरनेट खंगालने लगे। Amazon पर आने से इसके बारे में जानने का उत्साह और बढ़ गया है। अमेजन पर इस फोन को लिस्ट किया गया है।

टीजर से पता चलता है कि एम06 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एम06 5जी फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। लीक में बताया गया है कि इसमें 5MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। वहीं, एम06 5जी मॉडल में डबल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी की लीक डिटेलसैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी की लीक डिटेल
डिस्प्ले6.7 इंच6.7 इंच
प्रोसेसरExynos 1330Exynos 1330
रैम-स्टोरेज8GB-256GB8GB-256GB
बैटरी5000mah5000mah
बैक कैमरा50MP+5MP+2MP50MP+5MP
सेल्फी कैमरा16MP16MP

सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी में मिल सकती है 5000mah की बैटरी

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन में Exynos 1330 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम06 5जी मॉडल में भी इसी चिपसेट को दिए जाने की संभावना है। Samsung Galaxy M06 5G और एम16 5जी में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट आने की उम्मीद है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इन दोनों ही फोन में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Amazon पर इन दोनों फोन को 5000mah की बैटरी के साथ उतारने की आशंका है। हालांकि, अभी तक अमेजन पर इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories