Samsung Galaxy M17 5G: स्मार्टफोन सेगमेंट में बिना सैमसंग के सब सूना नजर आता है। फोन कंपनी ने एंट्री लेवल से लेकर फ्लैगशिप कैटेगरी तक में अपना मजबूत दबदबा बना रखा है। इसी बीच कंपनी ने अपना नया किफाएती फोन लॉन्च किया है। गैलेक्सी एम सीरीज के नए मोबाइल में आकर्षक डिजाइन से लेकर धाकड़ एआई खूबियां तक देखने को मिलती हैं। इस दिवाली आप इस फोन को खरीदकर किसी को गिफ्ट कर सकते हैं। आइए नीचे जानते हैं इसकी सारी खूबियों की डिटेल।
Samsung Galaxy M17 5G का दाम और पहली सेल की डिटेल
कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी का दाम 12499 रुपये रखा गया है। मगर यह कीमत स्पेशल लॉन्च प्राइस ऑफर के तहत निर्धारित की गई है। 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये है। बता दें कि इस फोन की पहली सेल 13 अक्तूबर से शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और कंपनी के आधिकारिक पेज पर शुरू होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी में मिलते हैं ढेर सारे धाकड़ एआई फीचर्स
नए नवेले बजट स्मार्टफोन में कई सारे एआई फीचर्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें सर्कल टू सर्च पैक फीचर को शामिल किया है। अभी तक यह सुविधा सिर्फ सैमसंग की एस सीरीज फोन में ही मिलती थी। हालांकि, अब कंपनी इस खास और दमदार एआई पैक को किफाएती प्राइस वाले मोबाइल में भी ला रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स काफी सुगमता के साथ सर्च कर पाएंगे। साथ ही इंटेलीजेंस सर्च समेत कई अन्य खूबियां देखने को मिलती हैं।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी |
चिपसेट | Exynos 1330 |
रैम-स्टोरेज | 8GB-128GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
रिफ्रेश रेट | 90W |
बैटरी | 5000mAh |
चार्जर | 25W |
रियर कैमरा | 50MP+5MP+2MP |
सेल्फी कैमरा | 13MP |
फोन का कैमरा और बैटरी भी देंगे लंबा साथ
वहीं, सैमसंग ने इस फोन में Exynos 1330 चिपसेट को शामिल किया है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस पर आधारित One UI 7 का इनबिल्ट सपोर्ट मिलता है। 6.7 इंच की स्क्रीन और 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 6 साल तक ओएस और सेफ्टी अपडेट दिया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर जोड़ा है। उधर, कैमरे की बात करें, तो इसके बैक में 3 सेंसर दिए गए हैं। 50MP का प्राइमरी लेंस, 5MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। मोबाइल के आगे की तरफ 13MP का सेल्फी शूटर जोड़ा गया है।