---Advertisement---

Samsung Galaxy S24 Plus 5G: सैमसंग का AI वाला हाईटेक स्मार्टफोन हुआ 40% सस्ता, यहां से खरीदने पर होगी 40000 की महाछूट

By: Aarohi

On: शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025 1:46 अपराह्न

Samsung Galaxy S24 Plus 5G
Follow Us
---Advertisement---

Samsung Galaxy S24 Plus: सैमसंग के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस की गिनती होती है। ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस फोन है। इसके एआई फीचर्स यूजर के क्रिएटिव काम चुटकियां में कर देता है। यही वजह है कि, ये एप्पल की आईफोन 16 सीरीज से लेकर आईफोन 17 सीरीज को पूरी टक्कर देता है। कीमत ज्यादा होने के कारण कुछ लोग इस प्रीमियम स्मार्टफोन को नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन अब इसकी कीमत में कटौती कर दी गई है। अगर आप ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल से बुक करते हैं तो पूरे 40000 की महाबचत कर सकते हैं। ये फोन 31 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ था।

Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत और फ्लिपकार्ट पर 40% छूट का ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस 5जी स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल 40 फीसदी की छूट दे रहा है।

पिक्चर क्रेडिट: Samsung Galaxy S24 Plus

इस ऑफर के बाद ये ग्राहक को 99999 रुपए की जगह 59999 रुपए में मिलेगा। इस डील के जरिए ग्राहक के पूरे 40000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही एसबीआई और एक्सिस क्रेडिट कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत भी कर सकते हैं। यहां पर कंपनी 39650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। जिसकी मदद से इस हाईटेक फीचर्स वाले स्मार्टफोन को और भी सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है। लेकिन इसके लिए फ्लिपकार्ट की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस में मिल रहे हाईटेक एआई फीचर्स

सैमसंग के इस बेहद खास स्मार्टफोन की खासियत पर नजर डालें तो इसमें विभिन्न भाषाओं को ट्रांसलेट करने के लिए एआई दिया गया है। इसके कैमरे में AI दिया गया है। इसकी मदद से पिक्चर एडिट की जा सकती है। इसका एआई किसी भी फोटो को सिर्फ क्लीन करने में मदद करता है। इस एआई से वॉइस को रिकॉर्ड किया जा सकता है। फोटो को रिसाइज करने का भी ये विकल्प देता है। सैमसंग के एआई से किसी भी कंटेंन्ट से समरी तैयार की जा सकती है।

सैमसंग के एआई स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

फीचरसैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस 5जी स्मार्टफोन
स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज दी गई है।
डिस्प्ले 6.7 इंच की Quad HD+ डिस्प्ले मिलती है।
कैमरा50MP, 10MP, 12MP और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी4900 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसरExynos 2400 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस स्मार्टफोन को बहुत ही सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसे 40000 की महाछूट पर बुक कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Apple iPhone 18 Pro

जनवरी 17, 2026

Poco F7 5G

जनवरी 17, 2026

Redmi Note 15 Pro 5G

जनवरी 17, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 17, 2026

AI in Automotive

जनवरी 17, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 17, 2026