Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग का सबसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में आ गया है। हम बात कर रहे हैं सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन की। गैलेक्सी एस सीरीज में इस नए सदस्य का लबे वक्त से इंतजार था। फोन मेकर ने इस फोन की मोटाई 5.8mm रखी है और इसे टाइटेनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया है। साथ में ढेर सारे हाईटेक गैलेक्सी एआई फीचर्स इस फोन को एंड्रॉयड कैटेगरी का नया बादशाह बना सकते हैं। इसकी खूबियों में 200MP का मुख्य कैमरा भी शामिल है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी शामिल किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज के कैमरे में मिलते हैं कई फीचर्स
फोन मेकर ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज फोन के कैमरे में OIS, ऑटो फोकस, जूम लेंस, स्लो मोशन के साथ फ्लैश भी मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में 12MP का फ्रंट कैमरा जोड़ा गया है। फोन को 6.7 इंच की QHD प्लस डिस्प्ले के साथ लाया गया है। स्क्रीन में 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है। वहीं, इसे 12GB RAM और 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Samsung Galaxy S25 Edge Specs
नए नवेले सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन में धांसू प्रोसेसर को शामिल किया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और एंड्रॉयड 15 ओएस को जोड़ा गया है। इसके साथ OneUI 7 ओएस का भी सपोर्ट जोड़ा गया है। सैमसंग के मुताबिक, इस फोन में यूजर्स को 7 साल तक OS और सेफ्टी अपडेट दिए जाएंगे। फोन में 3900mAh की बैटरी के साथ 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज के स्पेक्स के तहत इसमें दमदार एआई फीचर्स मिलते हैं। इसमें AI ऑडियो इरेजर, ऑटो ट्रिम, ड्राइव असिस्ट, नाऊ ब्रीफ, नाइटफोटोग्राफी, जेमिनी एआई के साथ गैलेक्सी एआई में कई धाकड़ खूबियां दी गई हैं।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज |
चिपसेट | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
रैम-स्टोरेज | 12GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.7 इंच |
बैटरी | 3900mAh |
रियर कैमरा | 200MP+12MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
Samsung S25 Edge Price in India
फेमस फोन मेकर ने गैलेक्सी एस सीरीज के सबसे पतले फोन को फ्लैगशिप प्राइस के साथ उतारा है। इस फोन का ग्लोबल दाम 1099 डॉलर रखा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की इंडिया में कीमत 94000 रुपये के आसपास होती है। इंडिया में इस फोन की सेल मई के आखिर में शुरू हो सकती है।