Home टेक Samsung Galaxy S25 Edge: अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के दीवाने हो जाएंगे आप!...

Samsung Galaxy S25 Edge: अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के दीवाने हो जाएंगे आप! Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ मिल सकती है 12GB रैम

Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग अपने अगले स्मार्टफोन में अल्ट्रा स्लिम डिजाइन दे सकती है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ 12GB रैम मिल सकती है। जानें Samsung Galaxy S25 Edge Price की लीक डिटेल।

Samsung Galaxy S25 Edge
Photo Credit: Google

Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज लॉन्च के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज को लेकर लोगों में उत्साह काफी बढ़ गया है। अगर आप भी इस फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खास जानकारी आई है। ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।

अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Edge Price को लेकर कई तरह की जानकारियां बाहर आ रही हैं। काफी लोग इसकी लॉन्च डेट जानना चाहते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की कीमत को लेकर इस खबर में नीचे डिटेल दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की रिलीज डेट इस साल के मिड में हो सकती है।

Samsung Galaxy S25 Edge में मिल सकता है OneUI 7

लीक खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन में काफी पावरफुल फीचर्स दिए जा सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ ऑक्टा कोर तकनीक मिल सकती है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 3.53 गीगाहर्ट्स रहने की संभावना है।

साथ ही इसमें एंड्रॉयड 15 ओएस और OneUI 7 का सपोर्ट दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S25 Edge Price फ्लैगशिप सेगमेंट में धमाका कर सकती है। इसकी लॉन्च डेट मई 2025 बताई जा रही है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की कीमत एस25 सीरीज के बाकी मॉडलों से कम रह सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की लीक खूबियां
डिस्प्ले6.7 इंच
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
बैटरी3900mah
रियर कैमरा200MP
सेल्फी कैमरा24MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में धूम मचाएगा 200MP का धांसू कैमरा!

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फोन मेकर सैमसंग अपने अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन में 12GB रैम जोड़ सकता है। इसके साथ 1TB की अंदरुनी स्टोरेज मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन का कुल वजन 160 ग्राम के आसपास रहने की संभावना है। फोन चलाने के लिए 3900mah की बैटरी के साथ 45W का फ्लैश चार्जर दिया जा सकता है।

लीक खबरों के अनुसार, इस फोन को एलिम्यूनियम फ्रेम के साथ उतारा जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की आशंका जताई जा रही है। Samsung Galaxy S25 Edge Price 1 लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद है। इस फोन को गूगल आईओ इवेंट 2025 के आसपास पेश किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की कीमत और सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की रिलीज डेट पर फिलहाल कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Exit mobile version