Home टेक Samsung Galaxy S25 FE 5G: आ गया एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नया शहंशाह,...

Samsung Galaxy S25 FE 5G: आ गया एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नया शहंशाह, AI फीचर्स पलभर में बना लेंगे दीवाना; जानें फुल डिटेल

Samsung Galaxy S25 FE 5G: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी स्मार्टफोन नए एंड्रॉयड ओएस के साथ आ गया है। कंपनी ने इसमें कई सारे AI फीचर्स शामिल किए हैं। साथ ही इसमें दमदार कैमरा देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy S25 FE 5G
Photo Credit: Samsung, Samsung Galaxy S25 FE 5G

Samsung Galaxy S25 FE 5G: एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग ने अपना धांसू फोन उतार दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी स्मार्टफोन को लुभावने डिजाइन और दमदार खूबियों से लैस किया गया है। कंपनी ने इसमें कई सारे एआई फीचर्स रखे हैं। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के तहत उतारा है। फोन मेकर ने इसमें लेटेसट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जोड़ा है। ऐसे में यूजर्स को काफी तगड़ा अनुभव देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy S25 FE 5G Price in India

फोन मेकर ने सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी की इंडिया में कीमत का ऐलान नहीं किया है। कंपनी थोड़े समय में प्राइस और सेल डेट की डिटेल साझा कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी के धांसू एआई फीचर्स

कंपनी ने Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन में Exynos 2400 चिपसेट को शामिल किया है। इसमें 8GB रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लिक्विड थर्मल वेपर कूलिंग सिस्टम दिया है। फोन को एंड्रॉइड 16 ओएस के साथ लाया गया है। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और दमदार ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने इसमें कई एआई फीचर्स सम्मिलित किए हैं। इसमें नाउ ब्रीफ, सर्कल टू सर्च गेमप्ले, जेमिनी लाइव, ऑडियो इरेजर और कई अन्य फीचर्स शामिल हैं।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी
चिपसेटExynos 2400
ओएसएंड्रॉइड 16
रैम-स्टोरेज8GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी4900mAh
चार्जर45W 
रियर कैमरा50MP+12MP+8MP
सेल्फी कैमरा12MP

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई 5जी में मिलता है तगड़ा कैमरा सेटअप

उधर, Samsung Galaxy S25 FE 5G मोबाइल में 4900mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा जोड़ा गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट सेंसर रखा गया है। इस फोन को 3 रंगों में लाया गया है, इसमें Navy, Jet Black और White का विकल्प मिलता है।

Exit mobile version