शनिवार, अक्टूबर 18, 2025
होमटेकSamsung Galaxy S25 Ultra 5G Vs Google Pixel 10 Pro: प्रोसेसर और...

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Vs Google Pixel 10 Pro: प्रोसेसर और बैटरी से लेकर एआई खूबियों तक में कौन जीतता है बाजी, खरीदने से पहले जानें दोनों में अंतर

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Vs Google Pixel 10 Pro: इस फेस्टिव सीजन में अपने ओल्ड फोन की जगह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना है, तो आप सही लोकेशन पर आए हैं। हम इस खबर में दो धाकड़ फोन के बीच अंतर कर रहे हैं, इससे आपको नया मोबाइल खरीदने में आसानी हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी बनाम गूगल पिक्सल 10 प्रो में से किसे एक को चुनना काफी कठिन है। मगर दोनों में ही एक से बढ़कर एक स्पेक्स देखने को मिलता है। ऐसे में चलिए आगे जानते हैं इनमें कौन सा फोन टॉप क्लास फीचर्स के साथ बाजी मारता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Vs Google Pixel 10 Pro के दाम में कितना फर्क

अगर सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी के दाम की बात करें, तो इसे 123499 रुपये के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। वहीं, गूगल पिक्सल 10 प्रो का आधिकारिक साइट पर प्राइस 109999 रुपये रखा गया है। हालांकि, इसके दाम में भिन्नता देखने को मिल सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी बनाम गूगल पिक्सल 10 प्रो में से परफॉर्मेंस में कौन आगे?

वहीं, अगर सबसे पहले सैमसंग के फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में यूजर्स को बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस के साथ आसानी से मल्टीटास्किंग करने की भी सुविधा मिलती है। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का वायर्ड चार्जर आता है।
उधर, गूगल के मोबाइल में गूगल टेंसर जी5 प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में फोन में सभी फीचर्स पर इसका बढ़िया प्रभाव देखने को मिलता है। इसमें 4870mAh की बैटरी के साथ 30W का वायर्ड चार्जर मिलता है।

कितनी दमदार हैं दोनों की एडवांस एआई खूबियां

उधर, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी फोन में कई सारी गैलेक्सी एआई खूबियां जोड़ी गई है। इसमें सर्कल टू सर्च, एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन, स्क्रीन ट्रांसलेशन और फोटो एडिटिंग टूल्स के साथ कई गजब एआई फीचर्स आते हैं। वहीं, गूगल ने अपने फ्लैगशिप फोन में जेमिनी एआई, बेहतर सर्च रिजल्ट, एआई फोटो और वीडियो एडिटिंग समेत जबरदस्त स्पेक्स मिलते हैं।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जीगूगल पिक्सल 10 प्रो
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 EliteGoogle Tensor G5
रैम-स्टोरेज12GB-512GB16GB-256GB
डिस्प्ले6.9 इंच6.3 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी5000mAh4870mAh
चार्जर45W30W
रियर कैमरा200MP+50MP+10MP+50MP50MP+48MP+48MP
सेल्फी कैमरा12MP42MP

इस फेस्टिव सीजन में किस फोन को खरीदना बेहतर

अंत में, अगर आप बड़ी स्क्रीन का पावरफुल फोन खरीदना चाहते हैं, तो सैमसंग की तरफ जा सकते हैं। वहीं, अगर आप धांसू एआई और जानदार कैमरे की तरफ जाना चाहते हैं, तो गूगल पर विचार कर सकते हैं। दोनों में से किसी भी फोन को चुनने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories