बुधवार, जनवरी 14, 2026
होमटेकSamsung Galaxy S26: फोन में तांक-झांक करने वालों को ठेंगा दिखाएगा सैमसंग...

Samsung Galaxy S26: फोन में तांक-झांक करने वालों को ठेंगा दिखाएगा सैमसंग का AI-पावर्ड प्राइवेसी डिस्प्ले! जानें कैसे पड़ोस में बैठे लोग भी नहीं देख सकेंगे स्क्रीन?

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S26: सैमसंग देश और विदेश में सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा फोन बेचता है। वैसे तो कंपनी ने स्मार्टफोन की कई सारी सीरीज निकाली हुई हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा गैलेक्सी सीरीज की होती है। इसमें हाईटेक कैमरे के साथ पावरफुल फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग अब अपनी फ्लैगशिप की सैमसंग गैलेक्सी 26 सीरीज को 25 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में ‘Galaxy Unpacked’ इवेंट में लॉन्च कर सकता है। इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। सैमसंग ग्लैक्सी 26 इसका बेस मॉडल होगा। जिसमें यूजर की प्राइवेसी के लिए AI-पावर्ड प्राइवेसी डिस्प्ले मिल सकती है। इससे कोई भी पड़ोस में बैठा व्यक्ति फोन को नहीं देख सकेगा।

Samsung Galaxy S26 में मिल सकता है एआई-पावर्ड प्राइवेसी डिस्प्ले

सैमसंग गैलेक्सी 26 स्मार्टफोन में एआई-पावर्ड प्राइवेसी डिस्प्ले मिल सकती है। इसे पहले सिर्फ अल्ट्रा मॉडल में दिया जाता था। लेकिन अब इसके बेस मॉडल में भी ये सुरक्षा जोड़ी जा सकेगी। इससे फोन में तांक-झांक करने वाले लोगों से राहत मिलेगी। इस डिस्प्ले से पड़ोस में बैठे लोग भी फोन में नहीं देख सकेंगे। इस सुरक्षा के लिए कंपनी फ्लेक्स मैजिक पिक्सल OLED पैनल को जोड़ेगी। ये सिर्फ व्यू एंगल पर ही लाइट देता है। जिसकी वजह से कोई दूसरा फोन में नहीं झांक सकेगा। इतना ही नहीं फोन में कोई भी पासवर्ड या फिर बैंक से जुड़ा हुआ कोई भी ऐप यूज करने से ऑटोमैटिकली प्राइवेसी मोड खुल जाएगा और कोई और भी इसे नहीं देख सकेगा। ये फीचर व्यूइंग एंगल पर काम करता है।

सैमसंग गैलेक्सी 26 5जी स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी 26स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.3 इंच की ‘फ्लेक्स मैजिक प्राइवेसी’ मोड से लैस M14 OLED पैनल वाली डिस्प्ले मिल सकती है।
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5 का प्रोसेसर मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकते हैं।
बैटरी5,500mAh की बैटरी और 60W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जर से लैस हो सकता है।
कैमरा50 का मैन कैमरा ISOCELL S5KGNG सेंसर के साथ मिल सकता है। इसमें 3x का जूम मिल सकता है। वहीं, 12MP का टेलीफोटो मिल सकता है। इसके साथ ही 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ये फोन 4K 60fps क्ववालिटी वाली वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसके कैमरे में AI मिल सकता है। रात और दिन के लिए क्लियर फोटो और वीडियो बना सकता है।

सैमसंग ग्लैक्सी एस 26 5जी स्मार्टफोन की संभावित कीमत और स्टोरेज वेरियंट

सैमसंग ग्लैक्सी एस 26 की कीमत 80 हजार से लेकर 1 लाख 30 हजार के आस-पास हो सकती है। इसमें 12GB की रैम, 128 GB, 256 GB, 512GB की स्टोरेज मिल सकती है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories