मंगलवार, नवम्बर 25, 2025
होमटेकSamsung Galaxy S26 Ultra 5G: कैमरे, AI और बैटरी में क्या iPhone...

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: कैमरे, AI और बैटरी में क्या iPhone 17 Pro Max से सौ कदम आगे होगा सैमसंग का सबसे महंगा अपकमिंग फोन?

Date:

Related stories

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G: सैमसंग गैलेक्सी एस 26 सीरीज को साल 2026 में जनवरी के मेहीने में लॉन्च किया जा सकता है। हर बार की तरह इस सीरीज के सबसे पावरफुल मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा पर सभी की नजर है। खबरों की मानें तो इस बार कंपनी इस फोन के ना सिर्फ लुक और कलर पर ध्यान दे रही है ब्लकि इसमें अपग्रेड एआई के साथ पहले से बेहतर कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर मिलने वाला है। इसका मुकाबला सीधे आईफोन 17 प्रो मैक्स से होगा। लीक खबरों में दावा को यहां तक किया जा रहा है, सैमसंग इस फोन में आईफोन के सबसे महंगे फोन से अच्छे फीचर्स दे सकता है।

Samsung Galaxy S26 Ultra 5G और iPhone 17 Pro Max का कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा फोन के कैमरे में कंपनी पहले से भी बेस्ट लेंस को दे सकती है। सोशल मीडिया पर कुछ टिप्सटर दावा कर रहे हैं कि, कंपनी इस मॉडल में 50MP का F2.9 1/2.52 0.7um कैमरा 5X टेलीफ़ोटो लेंस के साथ दे सकती है। इसमें 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही 10MP का F2.4 1/3.94 1.0um कैमरा 3X टेलीफ़ोटो कैमरा मिल सकता है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा फोन में 200MP का F1.4 1/1.3 0.6um का मैन कैमरा मिल सकता है। कैमरे में पहले से बेस्ट एआई जोड़ा जा सकता है। वहीं, वीडियो क्रिएटर्स के लिए कंपनी APV कोडेक सपोर्ट मिल सकता है। इसमें कुछ प्रो लेवल के खास फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स में एआई से लैस 48MP , 48MP , 48MP और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आईफोन के इस मॉडल से से 4K 120fps शॉट लिए जा सकते हैं और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा का प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा फोन में Exynos 2600 SoC या फिर Snapdragon 8 Elite Gen 5 का पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें एआई जोड़ा सकता है। गेमर्स और हैवी सॉफ्टवेयर पर काम करने के लिए ये एकदम परफेक्ट माना जाता है। फोन को स्मूद और फास्ट स्पीड देगा। वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स में एप्पल ने अपनी अभी तक की सबसे पावरफुल चिप लगाई है। A19 Pro प्रोसेसर पोन को सुपरफास्ट बनाता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा फोन की बैटरी

सैमसंग इस बार अपने इस पावरुफल मॉडल में 5,200mAh की बैटरी दे सकती है। ये 25 अल्ट्रा के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। इसमें 60W वायर्ड चार्जिंग वहीं, वायरलेस चार्जिंग 25W का चार्जिंग मिल सकता है। इसके साथ फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, ये 1 घंटे में पूरे फोन को फुल चार्ज कर देगा। वहीं, आईफोन 17 प्रो मैक्स में 4,823mAh की बैटरी मिलती है। सैमसंग के इस फोन में नेक्स्ट-जेन गैलेक्सी एआई जोड़ा जा सकता है। ये आईफोन 17 प्रो मैक्स में मिलने वाले एआई से फास्ट होगा।

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा की कीमत 1 लाख 60 हजार के आस-पास हो सकती है। वहीं, आईफोनम 17 प्रो मैक्स की कीमत 1 लाख 65 हजार के आस-पास है। फिलहाल अभी तक सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी S26 की सीरीज की लॉचिंग, कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

सैमसंग के अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशनसैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा फोन
डिस्प्ले6.9 इंच डिस्प्ले बड़ी मगर स्लिम डिस्प्ले मिल सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 के One UI 8.5 पर ऑपरेट कर सकता है।
खासियतFlex Magic Pixel टेक्नोलॉजी प्राइवेसी के लिए मिल सकती है।
रैम/स्टोरेज12GB रैम के साथ 256GB/512GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 1TB या 3TB तक स्टोरेज मिल सकती है।
Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories