Samsung Galaxy S26 Ultra: एंड्रॉयड स्मार्टफोन सेगमेंट की जब भी बात होगी, तो सैमसंग गैलेक्सी फोन सीरीज का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि बीते कई दिनों से फ्लैगशिप मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा को लेकर कई तरह की अटकलें मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही हैं। मगर हालिया लीक्स ने सभी को हैरान कर दिया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम फोन में आईफोन 17 प्रो मॉडल की तरह ही नारंगी कलर का विकल्प दिया जाएगा।
लॉन्च और संभावित कीमत को लेकर क्या है Samsung Galaxy S26 Ultra की लेटेस्ट लीक
कई हालिया लीक्स के मुताबिक, सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा को अगले साल जनवरी तक इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसे दिसंबर 2025 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं, फोन की कीमत को लेकर बताया जा रहा है कि इसका प्राइस 99999 रुपये से शुरू हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा में धमाल मचाएंगे हाईफाई एआई फीचर्स
वहीं, कई अन्य ताजा लीक्स के मुताबिक, सैमसंग के आगामी प्रीमियम मोबाइल में ढेर सारे सुपर एडवांस एआई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फोन निर्माता इसमें गैलेक्सी एआई पैक को हाईटेक सुविधाओं के साथ उतार सकती है। इसमें बेहतर सर्कल टू सर्च फीचर, एआई इरेजर, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई लाइव कॉल ट्रांसलेशन समेत कई धाकड़ खूबियों को शामिल किया जा सकता है।
एप्पल आईफोन 17 प्रो की तरह मिलेगा ऑरेंज कलर वेरिएंट का विकल्प
‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा को 3 कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा जा सकता है। इसमें सबसे यूनिक है एप्पल आईफोन 17 प्रो की तरह ऑरेंज रंग का विकल्प। यही वजह है कि सैमसंग का यह फोन इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स |
प्रोसेसर | Snapdragon 8 Elite Gen 5 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
डिस्प्ले | 6.8 इंच |
रिफ्रेश रेट | 144Hz |
बैटरी | 6000mAh |
चार्जर | 45W |
रियर कैमरा | 200MP+50MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 32MP |
यह धमाकेदार खूबियां भी उड़ा सकती हैं गर्दा
वहीं, कई अन्य लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि फोन मेकर अपने अपकमिंग मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर को शामिल कर सकती है। साथ ही नया ऑपरेटिंग सिस्टम फोन की खूबियों में इजाफा कर सकता है। इसमें 6.8 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जबकि कैमरा सेटअप के तौर पर 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। मगर अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।