Sunday, May 18, 2025
HomeटेकSamsung Galaxy Z Flip 7: 4 इंच की कवर डिस्प्ले, Elite चिपसेट...

Samsung Galaxy Z Flip 7: 4 इंच की कवर डिस्प्ले, Elite चिपसेट आते ही लूट सकती है महफिल, क्या मिलेंगे AI पावर्ड फीचर्स?

Date:

Related stories

Samsung Galaxy Z Flip 7: फ्लिप स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग को कई कंपनियों से टक्कर मिल रही है। इसमें मोटोरोला, शाओमी, ऑनर और ओप्पो शामिल है। मगर हालिया लीक रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो सैमसंग अपने आगामी फ्लिप फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 को अब तक का सबसे एडवांस फ्लिप फोन बनाकर पेश करेगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो Motorola Razr Ultra सीरीज के मुकाबले सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप फोन में कई सारे यूनिक फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 में मिल सकते हैं AI पावर्ड फीचर्स

कई ताजा लीक खबरों में दावा किया गया है कि आगामी Samsung Galaxy Z Flip 7 फोन में 4 इंच की कवर डिस्प्ले, 6.7 इंच की अंदरुनी स्क्रीन मिल सकती है। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और बढ़िया ब्राइटनेस मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके साथ Snapdragon 8 Elite चिपसेट आने की चर्चा जोरो पर है। इसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लेटेस्ट लीक में इस बात पर जोर दिया गया है कि फोन मेकर अपने अपकमिंग फ्लिप फोन में धांसू AI पावर्ड फीचर्स शामिल कर सकता है। इसमें गैलेक्सी एआई असिस्ट, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई टेक्स्ट के अलावा कई एआई खूबियां आ सकती है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 की लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले4-6.7 इंच
बैटरी4000mAh
रियर कैमरा50MP+8MP
सेल्फी कैमरा16MP
रिफ्रेश रेट120Hz

Samsung Galaxy Z Flip 7 Price in India

अपकमिंग फ्लिप फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 का दाम फ्लिप 6 के मुकाबले थोड़ा अधिक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 की इंडिया में कीमत 109999 रुपये होने की संभावना है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 Release Date

अगर फोन मेकर के ट्रेंड को फॉलो करें, तो पता चलता है कि फ्लिप 7 जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 की रिलीज डेट जुलाई 2025 होने की उम्मीद है। फिलहाल इस पर कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories