Samsung Galaxy Z Fold 7: अगर आप सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो कई हालिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल होने की संभावना जताई जा रही है। यह तो आप जानते होंगे कि सैमसंग अपने फोन में प्रीमियम खूबियों के लिए काफी प्रचलित है। आगामी फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इस फोन में 12GB RAM के साथ 1TB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 में गर्दा उड़ा सकती है Elite चिपसेट
वहीं, अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन के डाइमेंशन की बात करें, तो बताया जा रहा है कि यह सैमसंग यूजर्स को हैरान कर सकता है। यह फोन अनफोल्ड होने पर 3.9mm होगा। जबकि फोल्ड होने के बाद इसकी मोटाई 8.9mm होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, ओप्पो फाइंड एन5 अनफोल्ड होने पर 4.21mm के साथ आता है। जबकि फोल्ड होने पर यह फोन 8.93mm के साथ आता है। इसके साथ ही कई लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट के साथ ग्रैंड एंट्री ले सकता है। ऐसे में यह फोन मल्टीटास्किंग करने वालों को काफी पसंद आ सकता है।
स्पेक्स | सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की लीक डिटेल्स |
चिपसेट | Snapdragon 8 Gen 3 Elite |
रैम-स्टोरेज | 12GB-1TB |
डिस्प्ले | 8.2 इंच |
बैटरी | 4400mAh |
रियर कैमरा | 200MP+12MP+10MP |
सेल्फी कैमरा | 12MP |
Samsung Galaxy Z Fold 7 Price
फोल्डेबल सेगमेंट में आगामी सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 फोन अपनी कीमत को लेकर भी काफी चर्चा बटोर सकता है। हालिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की कीमत 169999 रुपये रहने की उम्मीद है। मगर यह जानकारी अफवाहों पर आधारित है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 Launch Date
अगर आप भी सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो यह इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 की लॉन्च डेट जुलाई 2025 हो सकती है। मगर अभी तक फोन मेकर ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।