Monday, May 19, 2025
HomeटेकAmazon पर Samsung M14 5G की सेल हुई शुरू, एक मिनट में...

Amazon पर Samsung M14 5G की सेल हुई शुरू, एक मिनट में जानें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Date:

Related stories

Samsung M14 5G: हाल ही में Samsung ने अपने पोर्टफोलियो में एक और स्मार्टफोन को शामिल किया था जिसका नाम Samsung M14 5G है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी दी है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को कई बेहतरीन स्पेक्स के साथ बाजारों में उतारा है। कंपनी ने इसकी सेल शुरू कर दी हैा। आप इस नए-नवेले स्मार्टफोन को अमेजन से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में और इसकी कीमतों के बारे में।

Samsung M14 5G सेल हुई शुरू

आप इस स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। अमेजन इंडिया पर कंपनी ने अपने 4GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 14990 रुपए लिस्ट की है तो वहीं कंपनी ने 6GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 16490 रुपए लिस्ट की है।

ये भी पढ़ें: Google Pixel 8 Series में मिलेंगे ये दो खास फीचर्स, लॉन्च से पहले दबदबा करेंगे कायम!

कैसा है Samsung M14 5G स्मार्टफोन?

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया है। इसमें 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले दी जा रही है जो 1080 x 2408 Pixels का रेजॉल्यूशन और 90 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है। इसके बैक में 50MP + 2MP+ 2MP का रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000 mAh की Lithium Polymer बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को तीन रंगों में लॉन्च किया गया है। इसमें लाइट ब्लू, नेवी ब्लू और सिल्वर कलर शामिल हैं।

BrandSamsung
ModelSamsung M14 5G
Display Size6.6 Inches
Display TypePLS LCD
Display Resolution1080 x 2408 Pixels
Refresh Rate90 Hz
Operating SystemAndroid 13 based One UI Core 5.1
ChipsetExynos 1330
CPUOcta Core Processor
GPUMali-G68
Rear Camera50MP + 2MP+ 2MP
Front Camera13MP
Battery Capacity6000 mAh
Battery TypeLithium Polymer
ColorsLight Blue, Navy Blue and Silver

ये भी पढ़ें: iPhone XR vs Realme 9: आईफोन और एंड्राइड में से किसे चुनेंगे आप? किस स्मार्टफोन में मिलेगी बेहतर कैमरा क्वॉलिटी

Latest stories